Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

सरकार इस पर विशेष ध्यान दें कि गरीबों के साथ क्या हो रहा है

 Xxxxxxx

करीब करीब हर गांव सभा की यही कहानी है जो कि आज भी हर गांव सभा में कच्चे मकान वाले एवं गरीबों को आवास एवं सरकारी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही है जिसका पक्का मकान बना है उस ब्यक्ती को आवास दिया जा रहा है यदि कोई जागरूक नागरिक इस विषय पर कोई शिकायत करता है तो उसकी कही पर सुनवाई नहीं होती है है जैसे में हम बोधा जायसवाल समाज सेवी ने गरीबों के हक के लिए आज लगभग 5 वर्षों से गरीबों का हक दिलाने के लिए अथक परिश्रम संघर्ष किया लेकिन इस भ्रष्टाचार के युग में कहीं पर सुनवाई नहीं हुई आम जनता की भी बहुत ही बड़ी गलती हैं जब ग्राम प्रधानी का चुनाव आता है तो साड़ी मुर्गा दारू पर बीक जाती है जो जो ग्राम प्रधान सबसे ज्यादा खर्चा करता है वही ग्राम प्रधान बनता है और खर्च किया हुआ धन ब्याज सहित वसुली करता है यदि कोई जागरूक नागरिक गरीबों के हक के लिए संघर्ष करता है भ्रष्टाचारियों के खिलाफ लड़ाई लड़ता है अपनी जान की बाजी लगाकर उसे आम जनता चुनाव के समय मतदान नहीं करती है मुर्गा दारू एवं पैसे पर बीक जाती है तो योजना की लाभ कहा से मिलेगा हम बोधा जायसवाल समाजसेवी प्रत्यक्ष प्रमाण हु हमने गरीबों के हक के लिए इतनी बड़ी लड़ाई लड़ा एक एक महीना तक आमरण अनशन धरना प्रदर्शन किया जब ग्राम पंचायत का चुनाव आया तो हम समाजसेवी ने चुनाव लड़ा लेकिन गरीबों ने मुर्गा दारू के आगे हमे नकार दिया केवल गरीबों से हमे तीन वोट ही प्राप्त हुआ जिसने भ्रष्टाचार किया भ्रष्टाचार में पकड़ा गया उस ब्यक्ती को 438 वोट प्राप्त हुआ जिसने कुछ भी नहीं किया उस ब्यक्ती को 439 वोट प्राप्त हुआ वहीं पर भूतपूर्व ग्राम प्रधान दो बार के हारे हुए कभी भी गरीबों के हक के लिए आवाज नहीं उठाते है उनको 431 वोट प्राप्त हुआ यह सोचने को मजबुर कर दे रहा है कि कोई भी व्यक्ति गरीबों के हक के लिए क्या संघर्ष करेगा अब आप बतलाइए कि ग्राम पंचायत के चुनाव में यदि कोई प्रधान दस लाख रुपए खर्च करता है तो अपनी पुजी निकालने में परेशान रहेगा गरीबों के हक को बेचेगा जो सबसे अधिक पैसा देगा उसी व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा सरकार के द्वारा इतना धन खर्च करने के बाद भी आज मुल रूप से गरीब जहां के तहां पड़े हुए हैं उनकी कही पर सुनवाई नहीं होने वाली है जब हम समाजसेवी की सुनवाई सरकार के अधिकारीगण के यहां नहीं हो पा रही है तो गरीबों का कौन सुनेगा हम समाजसेवी ग्राम प्रधानी के चुनाव में अपना धन धर्म दोनों बचा लिया आम जनता को जागरूक करने का कार्य किया हु और करता रहुगा लेकिन मुर्गा दारू नहीं दुंगा हम समाजसेवी अपने ग्राम सभा में भ्रष्टाचार नहीं होने दुंगा सरकार के द्वारा दिए गए एक एक रूपए का हिसाब लुंगा आम जनता से निवेदन है कि आप भी अपने अपने ग्राम सभा का एक एक रूपए का हिसाब लेने की कृपा करें भ्रष्टाचार अपने आप समाप्त हो जाएगा आज से ही आप जागरूक बनने की कोशिश करे यदि आप को यह बिचार अच्छा लगे तो आगे शेयर करें हम आपके के आभारी हैं जय हो जनता जनार्दन



Post a Comment

0 Comments