ट्रेन की चपेट में आने से जेई की गई जान
करछना
पंचदेवरा रेल ओवर ब्रिज के नीचे डीएफसीसी रेलवे लाइन पर शुक्रवार सुबह बिजली की मरम्मत कर रहे एक जेई ट्रेन की चपेट में आ गए साथी कर्मचारी उन्हें एंबुलेंस की मदद से एस आर एन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत् घोषित कर दिया घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई शनिवार को गाजीपुर के जमानियां दरौली के निवासी थे वह रेलवे में जेई के पद पर तैनात थे शनिवार को परिवार के आने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा दिलीप कुमार मौर्या 24 वर्ष पुत्र सुरेंद्र सिंह मूल रूप से गाजीपुर के जमानिया दरौली के निवासी थे वह रेलवे में के के पद पर तैनात थे और इलेक्ट्रॉनिक संबंधित शिकायत मिलने पर मरम्मत करने गए हुए थे शुक्रवार को खंभा नंबर 259 - 44 डाउन लाइन पर बिजली ठीक कर रहे थे तभी अचानक पीछे से ट्रेन आ गई और इसी दुर्घटना में जेई की मौत हो गई
0 Comments