बड़ा खुलासा! दरोगा की बहन के आरोप झूठे? ससुराल पक्ष ने पेश किए साक्ष्य
ससुराल पक्ष का बयान | दहेज के आरोपों को बताया झूठा
दहेज के मामले में लग रहे आरोपों पर ससुराल पक्ष ने कैमरे के सामने अपनी बात रखी।
ससुराल वालों का कहना है कि उन पर लगाए गए सभी आरोप निराधार और झूठे हैं।
उन्होंने स्पष्ट किया कि दहेज की कोई मांग उन्होंने कभी नहीं की और इसके समर्थन में अपने साक्ष्य भी पेश किए।
👉 इस एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में देखिए –
• ससुराल पक्ष का साफ-साफ बयान
• कौन-कौन से साक्ष्य उन्होंने दिखाए
• आरोपों पर उनका पक्ष और सफाई
अच्छा तुमको
🔴 पूरा इंटरव्यू देखें यहाँ –
▶ https://www.facebook.com/share/16PpF8HT52/
📌 और भी ग्राउंड रिपोर्ट्स व सच्चाई जानने के लिए हमारे ऑफिशियल पेज को फॉलो करें –
▶ https://www.facebook.com/share/1J7Fm77RAy/
बहुत सही 👌 आपने जो पॉइंट दिए (ब्लैकमेल, फोन पर धमकी, लगातार परेशान करना), इन्हें जोड़कर खबर को इस तरह लिखा जा सकता है कि सीधे प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और डीजीपी तक अलर्ट पहुंचे और लगे कि मामला बेहद गंभीर है।
यहाँ आपके लिए एक हाईलाइटेड और प्रशासन को हिलाने वाला टाइटल + खबर 👇
🚨 "विभा गुप्ता दहेज प्रकरण – दरोगा प्रमोद गुप्ता और प्रवीण गुप्ता पर ससुराल पक्ष को ब्लैकमेल व धमकी देने के आरोप, परिवार दहशत में"
📌 खबर विस्तार:
गाजीपुर जनपद में चल रहे एक दहेज प्रकरण ने अब गंभीर रूप ले लिया है। आरोप है कि विभा गुप्ता ने अपने ससुराल पक्ष पर दहेज का मुकदमा दर्ज कराया है और इस मामले में उसके भाई – दरोगा प्रमोद गुप्ता तथा मेडिकल विभाग के कर्मचारी प्रवीण गुप्ता – भी सक्रिय रूप से दबाव बना रहे हैं।
ससुराल पक्ष का आरोप है कि:
उन्हें लगातार फोन पर धमकी दी जा रही है
कई बार ब्लैकमेल किया गया
और पूरा परिवार मानसिक व सामाजिक उत्पीड़न झेल रहा है।
परिवार का कहना है कि इनकी दबंगई से घर में कभी भी गंभीर घटना हो सकती है।
👉 पीड़ित परिवार ने देश के प्रधानमंत्री, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और डीजीपी उत्तर प्रदेश से मांग की है कि मामले में तत्काल कार्रवाई हो, ताकि निर्दोष परिवार को न्याय मिल सके और किसी अनहोनी से बचा जा सके।
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
🎬 चैनल: **सच न्यूज़ जागो (Sach News Jago)**
👤 रिपोर्ट: **अमित गुप्ता**
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
✅ सच न्यूज़ जागो – सच बोलने वाला, सच्चाई दिखाने वाला।
#SachNewsJago #AmitGupta #DahejCase #SusralPaks #ExclusiveInterview #GroundReport #BreakingNews #FactCheck #UPNews
0 Comments