भ्रष्टाचार के खिलाफ एक सामाजिक कार्यकर्ता बोधा जायसवाल समाज सेवी आर्दश गाँव देवा दुल्लहपुर गाजीपुर देवा गाँव सभा के वर्तमान प्रधान दुखनी अंसारी के द्वारा कराऐ गऐ विकास कार्यों का जिम्मेदारी लिया यह सामाजिक कार्यकर्ता ने दिनांक 24/03/2017 से भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने का बिड़ा उठाया उन्होंने सभी कागजात आर टी आई से सभी साक्ष्य जुटाकर अनेकों बार जाच कराया साथ ही मे अनेकों बार गरीबों के हक के लिए आमरण अनशन किया यहाँ तक कि सरकार के अधिकारीगण के नितीयों को देते हुए आत्मदाह का भी आयोजन किया लेकिन अभी भी न्याय के इधर उधर भटक रहा है जब की माननीय मुख्यमंत्री जी के दरबार में भी अपनी फरीयाद को लेकर पहुचा लेकिन न्याय नहीं मिला समाजीक कार्यकर्ता ने उच्च न्यायालय हाईकोर्ट के शरणं में भी फरीयाद लगाया हाईकोर्ट के आदेश का अनुपालन न होने पर श्रीमान जिलाधिकारी महोदय के खिलाफ कोर्ट आफ कंटेम भी किया सरकार के अधिकारीगण आनन फानन मे दिनांक 07/08/2020 को डी पी आर ओ महोदय श्री अनील सिंह के टीम के द्वारा आर्दश गाँव देवा की जाच हुई हम आप सभी लोगों को बताते चले की मिडिया के समक्ष जाच हुइ जिसमें हम भी वहा मौजूद थे। बिन्दु पर भी भ्रष्टाचार मिलीं कार्यवाही भी हुई लेकिन केवल कागजात पर ही जमीनी स्तर पर कुछ नहीं हुआ श्रीमान जिलाधिकारी महोदय जी के द्वारा दिनांक 21/08/2020 अनियमितता पाए जाने पर 165317 रुपये की रिकभरी एवं प्रधान का खाता सिज करने एवं सस्पेंड करने का आदेश हुआ श्रीमान जिलाधिकारी महोदय जी का आदेश दिनांक 21/08/2020 प्रतांक संख्या 3390 मे अंकित है लेकिन उस आदेश पर भी कोई भी अधिकारीगण कार्यवाही न करते हुए ग्राम प्रधान को बचाने का कार्य कर रहे हैं इसके खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ता ने दिनांक 02/10/2020 को आमरण अनशन का एलान किया तो शासन प्रशासन के मिलीभगत से दिनांक 01/10/2020 को दुल्लहपुर पुलिस बल के द्वारा समाजीक कार्यकर्ता को गिरफ्तार कर लिया गया 12 घंटे तक थाने में बैठाया गया रात 7 बजे उपजिलाधिकारी महोदय श्री सुरज कुमार यादव जी को थाना दुल्लहपुर पहुचना पड़ा श्रीमान जी के द्वारा जिलाधिकारी महोदय जी बात होने के बाद कार्यवाही का आश्वासन मिलने के बाद आमरण अनशन वापस लेना पड़ा श्रीमान उपजिलाधिकारी महोदय जी सामाजिक कार्यकर्ता को एवं एडीओ पंचायत जखनियां एवं सिगरेटरी साहब को 07/10/2020 को अपने कार्यालय पर तलब किया गया हम सामाजिक कार्यकर्ता जखनियां पहुंचे लेकिन कोई अधिकारीगण जखनियां नहीं पहुंचे फिर दोबारा दिनांक 09/10/2020 को तहसील जखनियां उपजिलाधिकारी महोदय ने तलब किया हम सामाजिक कार्यकर्ता वहा पर पहुचे लेकिन श्रीमान जी के अलावा न तो एडीओ पंचायत एवं सिगरेटरी साहब दिखाई नहीं दिए हम सामाजिक कार्यकर्ता करीब घंटो श्रीमान जी के कार्यालय में बैठा रहा लेकिन न तो कोई कार्यवाही की गई हम सामाजिक कार्यकर्ता को निराश होकर घर वापस लौटना पड़ा प्रधान पति जब्बार अंसारी जी का आज भी यह कहना है कि सभी अधिकारीगण को पैसा से खरीद लिए है बड़े बड़े मंत्री हमारे पाकिट मे है हम सामाजिक कार्यकर्ता को जान से मारने की धमकी दी जा रही है यदि ऐसा कोई घटना घटती है तो प्रधान पति जब्बार अंसारी एवं शासन प्रशासन जिम्मेदार होगा। ऐसे मामले को जिम्मेदार अधिकारी को संज्ञान में लेना चाहिए।
ताकि गरीबों का हक मिल सके।
अमित गुप्ता की रिपोर्ट
9839893208
0 Comments