दुनिया कितना स्वार्थी है
मोहम्मदाबाद थाना के अंतर्गत हाटा पुलिया पे किसी ने मृतक पशु को रात में फेंक दिया जिससे लोगों को उस रास्ते से आने जाने में काफी परेशानियां हो रही है एक तो मरा हुआ जानवर बहुत बदबू दे रहा है दूसरे में रास्ता इतना खराब है कि चार पहिया वाहन से चलना तो छोड़ दीजिए लोगों को पैदल जाने में काफी परेशानियां हो रही है!
0 Comments