Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

पैसा लूट कर भाग रहे लुटेरों ने बाइक सवार की हत्या कर लूटी बाइक और मौके से हुए फरार

 

सीएससी संचालक का असलहा के बल पर 340000 की लूट

बाराचवर  /गाज़ीपुर बरेसर थाना क्षेत्र के बाकी खुर्द के पास

गुरुवार की शाम नगर गांव के सूर्यभान चौहान को गोली मारकर लुटेरों ने हत्या कर दी लुटेरे उसी समय बाइक से फरार हो गए घटना से आक्रोशित ग्रामीणों  वह क्षेत्र के लोगों ने शव को सड़क पर रखकर हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर रोड जाम कर दिया। बाराचवर का सीएसपी संचालक संत कुमार यादव शिवरी अमहट से बाइक से नगदी लैपटॉप आदि लेकर घर लौट रहा था जब वह बाकी खुर्द स्थित शिक्षण संस्था के पास पहुंचा था इसी दौरान अपाची बाइक सवार लुटेरे ने असलहा दिखाकर रोकने के पश्चात उसके पास का 340000 नगदी व लैपटॉप लूट कर अपनी बाइक से भागे कुछ ही दूर जाते ही उनकी बाइक खराब होने पर उसी दौरान उस रास्ते गुजर रहे त्रिभुवन को रोककर उसकी बाइक छीनने लगे जिस पर त्रिभुवन ने इसका विरोध किया।  विरोध करने पर त्रिभुवन को को गोलियों से भून दिया जिससे त्रिभुवन की मौके पर मृत्यु हो गयी। और लुटेरे बाइक लेकर फरार  हो गए जिससे आक्रोशित ग्रामीणों व क्षेत्र के लोगों  ने त्रिभुवन के  शव को सड़क पर रखकर पूरा रोड को ही जाम कर दिया और लुटेरों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे सूचना पाकर सीओ मोहम्मदाबाद विनय गौतम बरेसर एसओ संजय मिश्रा सहित आसपास के कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गयी। 

Post a Comment

0 Comments