Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

मोहम्मदाबाद: गरीब असहाय परिवार को मिला सहारा

 मोहम्मदाबाद शेरपुर कला गांव के दलित बस्ती में पिछले दिनों घर में आग लगने से बेघर हुए पीड़ित परिवार की सुध लेते हुए समाजसेवी राघवेंद्र उपाध्याय उर्फ बच्चु बाबा ने खाद सामग्री वितरण किया पिछले दिनों ब्रिज बिहारी राम सुमेश्वर राम प्रभु भारती सहित अन्य का आग लगने से पूरा घर आग की भेंट चढ़ गया रविवार को समाजसेवी राघवेंद्र उपाध्याय ने 75 किलो आटा 30 किलो चावल 6 किलो अरहर की दाल 6 लीटर सरसों का तेल 30 पैकेट लाई नमक मसाला पीड़ित परिवार के घर पहुंचाया वितरण के बाद बच्चू ने कहा कि कोरोना संक्रमण तथा 

लॉकडाउन की स्थिति में अग्निकांड की घटना अत्यंत दुखद है इस घटना से पीड़ित परिवारों के साथ दुख की इस घड़ी में हम लोग हर वक्त खड़ा है इस मौके पर शिक्षक मनीष कुमार राय शिक्षक जितेंद्र भानु प्रकाश राय त्रिलोकीनाथ राय सहित अन्य लोग मौजूद रहे

Post a Comment

0 Comments