आजकल के सांसद और विधायक जो एसटी एससी ओबीसी एवं अल्पसंख्यक के हैं उनको इन क्रांतिकारियोंं की आत्मा में अपने आप को झांक कर देखनेे की जरूरत है।
By खान अहमद जावेद
उत्तर प्रदेश जनपद गाजीपुर अली अहमद एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा शम्स मॉडल स्कूल मुर्की खुर्द के प्रांगण में 2 अक्टूबर 2020 को गांधी जयंती के अवसर पर आज 1857 के महान क्रांतिकारी अमर शहीद शेख भिखारी अंसारी का बलिदान महात्मा गांधी का त्याग और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की ईमानदारी को याद करेगा हिंदुस्तान के नाम से उनके जन्मदिन के अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया है इस अवसर पर विषय का परिचय देते हुए जय प्रकाश प्रजापति ने कहा कि आज के बच्चे अपने इतिहास को भूलते जा रहे हैं इसी उद्देश्य को इस विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया है इतिहास के जानकार आमिर उल्लाह सिद्दीकी ने कहा कि इन महान क्रांतिकारियों ने पूरे विश्व को अपनी ईमानदारी कर्तव्यनिष्ठा के माध्यम से जो ज्योति जलाया था उस ज्योति में कमी आती जा रही है जो चिंता का विषय है इसका मुख्य कारण या है समाज में नैतिकता का पतन काफी बढ़ गया है अमर शहीद शेख भिखारी अंसारी का बलिदान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का त्याग और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की इमानदारी की दीप को बुझने नहीं देना है इस अवसर पर मुख्य वक्ता पूर्व डीजीपी मोहम्मद वजीर अंसारी ने कहा कि अमर शहीद शेख भिखारी महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिन मनाने से पहले हमें उनके योगदान के बारे में लोगों को बताने की जरूरत है इन लोगों ने भारत के लिए जो सपना देखा था वह अब टूटता हुआ नजर आ रहा है।
उन्होंने अपने संबोधन में भारत के उन तमाम एसटी, एससी ओबीसी और अल्पसंख्यक के सांसद और विधायकों से अपील करते हुए कहा कि जिस तरह इनके समुदाय के ऊपर अत्याचार और जुल्म हो रहा है उनको इन अमर शहीद शेख भिखारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रेरणा को लेकर अपनी आत्मा से पूछने की जरूरत है ।उन्होंने यह भी कहा कि महात्मा गांधी ने हमेशा सत्य और अहिंसा की बात की और पूरी दुनिया को एक संदेश दिया उसी तरह पूर्व प्रधानमंत्री ने लाल बहादुर शास्त्री ने अपने पद की गरिमा रखते हुए जब वह रेलवे मिनिस्टर थे उनके जमाने में रेल एक्सीडेंट होने के बाद इस्तीफा दे दिया था।
अमर शहीद शेख भिखारी की बहादुरी की वजह से 18 सो 57 में अंग्रेजी फौज के कमांडर मैकडोनाल्ड ने बिठौरिया गांव में पर गणित के जमीदार को शादी से चंद टुकड़ों का लालच देकर गद्दारी के लिए तैयार कर लिया और अपने हमला कर गिरफ्तार कर लिया इस अवसर पर मुख्य रूप से नूर उल हक खान अबू बकर खान रुखसार जातून नाजिम रजा
सारा जावेद संध्या खरवार महिमा प्रजापति विनोद कुमार योगेंद्र कुमार पूनम यादव अदनान रजा मुख्य रूप से उपस्थित थे विचार गोष्ठी की अध्यक्षता कपिल देव केसरी संचालन जयप्रकाश एवं धन्यवाद स्कूल की प्रधानाचार्य रशीदा खातून ने किया
0 Comments