Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

नसीरपुर गंधपा ग्राम प्रधान ने किया घोटाला

 






बाराचवर  विकासखंड अंतर्गत ग्राम सभा नसीरपुर गंंधपा की जांच  मैं घोटाला सामने आयाा है ग्राम सभा नसीरपुर  के ही निवासी जय यादव नेेेेेे ग्राम प्रधान के  खिलाफ जिला अधिकारी से शिकायत की थी जिसके बाद जिला अधिकारी द्वारा लघु सिंचाई विभाग के अधिकारी जांच अधिकारी नियुक्त किया
 गया   जांच की तारीख भी घोषित हुई 16 अक्टूबर जांच अधिकारी मौके पर जांच के लिए पहुंचे जहां शिकायतकर्ता जय श्री यादव ने जांच अधिकारी के समक्ष अघोरी बाबा की पोखरी की बात कही जब जांच अधिकारी उप पोखरी के रकबा पर पहुंचे तो वहां भूमि पूर्वांचल एक्सप्रेस में मिली बिशनपुरा ग्राम प्रधान जितेंद्र यादव ने मीडिया के समक्ष स्पष्ट रूप से कहा है कि उसने उस पोखरी की खुदाई कराई है जांच अघिकारी ने बताया कि इस पोखरी के रकबा के संबंध में दैनिक जागरण में भूमि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे में आवंटित कर दी गई थी जिसके बाद भी ग्राम प्रधान ने इस पोखरी की खुदाई करवाई है जिसकी जांच रिपोर्ट हम जिला अधिकारी गाजीपुर को सौंप देंगे वही ग्राम प्रधान ने सफाई दी है कि इसका किसी तरह का नोटिस नहीं मिला और उच्च अधिकारियों ने इस संबंध में कोई भी सूचना नहीं दी और नहीं काम रोका ऐसे में स्पष्ट हो रहा है कि इस घोटाले में उच्च अधिकारी भी शामिल है वहीं शौचालय की भी जांच हुई जिसमें कुछ शौचालय जिनका निर्माण ग्राम प्रधान ने कराया है बेहद घटिया सामग्री से निर्मित है सफेद बालू का प्रयोग किया गया है इस संबंध में जांच अधिकारी ने बताया कि 154 की लिस्ट  हमें ब्लॉक कार्यालय से मिली है। 

  जिसमें से 149 पूर्ण है और 5 निर्माणाधीन है हालांकि यह लिस्ट में नहीं मिला कि जो 5 शौचालय निर्माणहिन है वह किसके हैं शिकायतकर्ता जय श्री यादव ने बताया कि शौचालय की लिस्ट जो इंटरनेट पर है इससे जांच अधिकारी की लिस्ट मिलान नहीं हो पा रही है और बहुत से अपात्र लोगों का भी शौचालय का धन दिया गया है कहा कि जांच से हम संतुष्ट नहीं हैं और जरूरत पड़ी तो हम कोर्ट भी जाएंगे। 

 अमित गुप्ता की रिपोर्ट
Mobile 9839893208


Post a Comment

0 Comments