Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

यूसुफपुर मोहम्मदाबाद महाकाली मंदिर एवं महादेवा

 



जनपद गाजीपुर के मोहम्मदाबाद यूसुफपुर महाकाली मंदिर पर मोहम्मदाबाद केेेेे लोकप्रिय गायक  व अभिनेता आरजू अंचल के देवी गीतों की शूटिंग हुई 

 इसके अलावा बेरोजगारी की मार तथा शिव भजन की शूटिंग मोहम्दाबाद के अन्य जगह पर होते हुए महादेवा सोमेश्वर नाथ मंदिर परिसर में भी संपन्न हुई कलशा धइले बानी बलि चढ़ा दे हम माई मां काली बेरोजगारी की मार तथा शिव भजन जिसमें अभिनय के रूप में आरजू अंचल सुनीता सिंह की मुख्य भूमिका रही डायरेक्टर बृजेश यादव गुड्डू वीडियो डायरेक्टर अविनाश रमेश यादव इत्यादि बहुत से कलाकारों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई इसके निर्माता ख्याति प्राप्त एमसीएफ कंपनी के महेश और मुकेश के नेतृत्व में फिल्माकन  हुई गीतों के लेखक जयशंकर जख्मी हरकेश अभियंता तथा गोपी बउचट हैं इन सभी गीतों के गायक व अभिनेता आरजू अंचल ने बताया कि सभी गीत समाज शिक्षाप्रद गीत है आरजू अंचल ने कहा कि मैंने किसी पर दोष या प्रत्यारोप नहीं लगाया है बेरोजगारी देश में हमेशा से हो रही है जिसके कारण बहुत ही मजबूरी में गरीब मजदूर दुर दराज जाकर अपना और अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए अपने परिवार को छोड़कर नौकरी करते हैं इस गाने के माध्यम से सरकार से निवेदन किया गया है कि हमारे राज्य में बेरोजगारी की ऐसी व्यवस्था लगाई जाए ताकि गरीब कामगारों बेरोजगारों को अपना जिला अपना प्रदेश छोड़ कर दूर देशों में ना जाना पड़े अंत में मंदिर के व्यवस्थापक मुकेश तथा अध्यक्ष विनोद कुमार व पूरे मंदिर परिवार के द्वारा सभी कलाकारों का सम्मान किया गया


 अमित गुप्ता की रिपोर्ट
 मो।  9839893208

Post a Comment

0 Comments