Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रियंका का अपहरण हुआ कि गायब हुयी धरती लील गई या आसमान मे समा गयी

प्रियंका  का अपहरण हुआ कि गायब हुयी धरती लील गई या आसमान मे समा गयी




चौबेपुर जनपद वाराणसी अंतर्गत ग्राम पूरन पट्टी की रहने वाली प्रियंका का उम्र 13 वर्ष पुत्री स्वर्गीय साईं जिसकी हुलिया रंग गेहुआ हाइट लगभग 4 फीट 7 इंच वस्त्र घाघरा काला और सफेद रंग का स्कर्ट ,लाल रंग का स्वेटर ,ऑरेंज कलर का जैकेट ,नाक पर घाव का निशान है।नाक में लवंग ,कान में बाली, पैर में मोजा ,और चप्पल पहनी थी। दिनांक 26 12.2020 ईस्वी समय सायं करीब 6:30 बजे घर से शौच के लिए घर के पीछे खेत में गई। फिर वापस नहीं आई तब प्रियंका के घरवालो की चिन्ता बढी़।और उसके दोनो भाई अनिल व सुनील ने काफी तलाश किया ।तलाश के बावजूद भी प्रियंका देवी का कहीं पता नहीं चला। 

----

प्रियंका के भाई सुनील कुमार ने दिनांक 27 दिसम्बर को ही स्थानीय थाना चौबेपुर में सूचना दिया।  जिसकी प्रथम सूचना रिपोर्टमु0न00625धारा363भा .द .सं .थाना चौबेपुर जिला बाराणसी में 29.12.2020 ई0 को  दर्ज हुई । पुलिस एफ .आई .आर. दर्ज करके तलाश में जुट गयी हैं।


सूत्रों ने बताया कि यदि थाने पर समय से एफ .आई .आर .दर्ज करके तलाश की गई होती ।तो प्रियंका देवी मिल गई होती। अब प्रश्न यह उठता है कि प्रियंका देवी का अपहरण हुआ कि मर्डर या आकाश लील गया या पृथ्वी में समा गई। आखिर हमारे देश की पुलिस कब तक जागे गी और लोगो को त्वरित न्याय कब मिलेंगा । प्रधानमंत्री का  ड्रीम प्रोजेक्ट  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा कैसे पूरा होगा। बेटियों की रक्षा कैसे होगी।


By ब्यूरो रिपोर्ट जी .पी .गुप्ता

Post a Comment

0 Comments