3 साल से चल रहा है मेरा मामला लेकिन लगता है कि भाजपा सरकार में नहीं मिलेगा न्याय
माननीय मुख्यमंत्री जी के आदेशानुसार मैंने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाया था वह 1076 पर भी कई बार शिकायत किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है उच्च अधिकारियों की वजह से उप निरीक्षक योगेंद्र पाल को बार बार बचाने का काम किया जा रहा है दरोगा जी भ्रष्टाचार की श्रेणी में भी आ गए हैं दरोगा जी दोषी भी साबित हो गए हैं लेकिन देखते हैं अधिकारी लोग क्या करते हैं मैं उन अधिकारियों का स्वागत करता हूं जिन लोग ऐसे भ्रष्ट लोगों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं एक बात कहना चाहूंगा यदि आप अच्छे व ईमानदार लोगों के साथ मेंऐसे करेंगे तो बुढ़ापे में पछताएंगे संसार में कुछ है नहीं पैसा रूपया जर जमीन सब कुछ छोड़ कर जाना है मैंने ऐसा पोस्ट कई बार लिखा लेकिन कोई असर नहीं पड़ता ठीक है जहां तक मेरे को समझ में आया मैंने लिख दिया यह भी कोई भी भाई बंधू मेरी मदद करना चाहे तो हमारे नंबर पर कॉल करके बात कर सकते हैं!
7355654376,9839893208
0 Comments