कोविड-19 के बचाव में 2097लोगों को वैक्सीन लगा
.By.खान अहमद जावेद
उत्तर प्रदेश जनपद गाजीपुरl कोविड-19 के महामारी से बचाव के लिए स्वास्थ्य कर्मी आंगनबाड़ी कार्यकरती एवं सरकारी कर्मचारियों को सरकार द्वारा वैक्सीन लगाया जा रहा हैl
आज दिनाँक 29 जनवरी को ग़ाज़ीपुर जनपद में 19 टीकाकरण स्थल पर कुल 43 सेशन लगाए गए थे , जिसमे 3513लाभर्ति का टीकाकरण होना था , लेकिन 5.30pm तक गाजीपुर में कुल 2097लोगो का टीकाकरण किया गया , जो लगभग 59.6%लोगो का टीकाकरण हुए - डॉ उमेश कुमार , DIO , गाजीपुर
मोहम्मदाबाद के अधीक्षक डॉ आशीष कुमार के अनुसार आज 283 का लक्ष्य था जिसमें से 185 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाया गया है होमियोपैथिक चिकितसाधिकारीओ द्वारा आज कोवीड वैकसीनेशन के पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुहम्मदाबाद पर मौजूद थे
अपर मुख्य चिकितसाधिकारी गाजीपुर डा० उमेश सर द्वारा कोवीड टिकाकरण सत्र का निरिक्षण कर आवश्यक सुझाव दिया गया डॉक्टरों को दियाl मोहम्मदाबाद ट्रामा सेंटर पर डॉ वीरेंद्र कुमार डॉ इकबाल अंसारी.,डॉक्टर सीटू जयसवाल ,डॉ चंदन कुमार ,डॉ राकेश वर्मा .डॉक्टर तौसीफ .डॉ प्रवीण कुमार सिंह .संजीव कुमार. मनीष कुमार .मकसूद अंसारी .इमरान अहमद. कबीर अहमद .अजय सिंह..
विक्रमा दयाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थेl
0 Comments