Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

उत्तर प्रदेश का पिछड़ा क्षेत्र जनपद गाजीपुर का प्रसिद्ध

 सबसे अच्छा सबसे सस्ता सुविधा बनने की उम्मीद जनपद गाजीपुर के कोलकाता में रहने वाले डॉक्टरों ने दिलदारनगर के क्षेत्र में कोलकाता लाइव लाइन का शुभारंभ 

BY.खान अहमद जावेद







उत्तर प्रदेश जनपद गाजीपुर ll विदेश में रहने वाले लोगों को जब भारत की याद आती है तो भारत के विकास के लिए एन आर आई आगे अब आ रहे हैं lउसी तरह उत्तर प्रदेश के जनपद गाजीपुर के रहने वाले कोलकाता के डॉक्टरों में एक इंकलाब उठा है lकोलकाता के मशहूर डॉक्टरों को लेकर कुछ करने का फैसला किया है lऔर यह कार्य काफी सराहनीय है l

उत्तर प्रदेश का पिछड़ा क्षेत्र जनपद गाजीपुर का प्रसिद्ध अल्पसंख्यक क्षेत्र दिलदारनगर कस्बा में गाजीपुर से गए कोलकाता में रहने वाले मशहूर डॉक्टर मोहम्मद जमाल खान स्पेशल शिशु एवं बाल रोग स्पेशलिस्ट, प्रोफेसर डॉक्टर इमरान खान शिशु एवं बाल रोग स्पेशलिस्ट ,प्रोफेसर डॉक्टर मकबूल खान जनरल फिजिशियन; दिलदारनगर क्षेत्र में कोलकाता लाइवl लाइन के जरिए कोलकाता के मशहूर डॉक्टरों को हफ्ता में एक-एक दिन यहां लाकर इस इलाके के लोगों को डॉक्टरी सुविधा कम खर्च में मुहैया कराना अपना फर्ज समझते हुए क्षेत्र के हर तबका के मशहूर लोगों की मौजूदगी में आज जनपद के मशहूर आली में दीन और बुजुर्ग मौलाना सैयद अजमल यह मुबारक हाथों द्वारा फीता काटकर कोलकाता लाइव लाइन का शुभारंभ किया गयाl

इस कोलकाता लाइफ लाइन में कोलकाता में रहने वाले डॉक्टर मोहम्मद समीउल्लाह (आंख ,कान, नाक ,गला स्पेशलिस्ट ).डॉ मोहम्मद जमाल खान (शिशु एवं बाल रोग स्पेशलिस्ट )डॉक्टर मोहम्मद इमरान खान (शिशु एवं बाल रोग स्पेशलिस्ट एवं जनरल फिजिशियन) डॉ मृत्युंजय सिंह ( रीड और हड्डी रोग स्पेशलिस्ट) डॉक्टर तनवीर अहमद (नेत्र रोग स्पेशलिस्ट) डॉक्टर रेहान हमजा ( दंत रोग स्पेशलिस्ट) प्रोफेसर डॉक्टर मकबूल खान (जनरल फिजिशियन) डॉक्टर रफत सबा( स्त्री रोग स्पेशलिस्ट )डॉक्टर आजाद अली खान (चर्म रोग स्पेशलिस्ट )डॉक्टर आई अहमद (हृदय रोग स्पेशलिस्ट )डॉक्टर शहजादी फातमा (स्त्री रोग स्पेशलिस्ट) डॉक्टर मोहम्मद सरफराज आलम( कैंसर रोग स्पेशलिस्ट) डॉक्टर फारिया अमरिन,,, (महिला रोग विशेषज्ञ कोलकाता में इनका निवास है और सभी मशहूर हॉस्पिटल के डॉक्टर हैंl इनका अपने गांव के लिए कुछ करने का विचार सराहनीय कदम है जिसे भुलाया नहीं जा सकता हैl

इन तमाम डॉक्टरों ने यह फैसला लिया है कि हम हफ्ते में एक दिन कोलकाता लाइफ लाइन में पहुंचकर यहां के क्षेत्रों को सुविधा उपलब्ध कराएंगे lइस अवसर पर क्षेत्र के काफी संख्या में मशहूर व्यक्ति एवं सम्मानित व्यक्ति लोग मौजूद थेl 

इस अवसर पर एमएच इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल खालिद अमीर .कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग के उत्तर प्रदेश के उपअध्यक्ष फरीद अहमद गांधी और दिलदारनगर के एक प्रसिद्ध नागरिक जरीफ खान ने विशेष भेंटवार्ता में बताया कि गाजीपुर के रहने वाले कोलकाता के डॉक्टरों का यह फैसला जनपद के लिए एक सराहनीय कार्य हैl क्योंकि जिस तरह स्पेशलिस्ट डॉक्टरों को बुलाकर इस पिछड़े क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य का लाभ दिलाने का फैसला लिया है lयह काफी सराहनीय कार्य है lजिसे भुलाया नहीं जा सकता हैl और हम लोगों को उम्मीद है कोलकाता लाइफ लाइन सेंटर पूरे क्षेत्र के लोगों के लिए सबसे सस्ता और सबसे अच्छा कार्य करके अन्य जनपद के मरीजों मैं मकबूल होगाl

Post a Comment

0 Comments