एनसीसी कार्यालय पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर शपथ लिया
Byखान अहमद जावेद
उत्तर प्रदेश जनपद गाजीपुर l जनपद गाजीपुर के मुख्यालय पर 92 यूपी बटालियन एनसीसी कार्यालय पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीओ कर्नल ओपी राय ने राष्ट्रीय ध्वज समय के अनुसार फहराया और उपस्थित तमाम बटालियन को प्रतिज्ञा शपथ दिलाई की हम भारत के लोग संपूर्ण सामाजिक , आर्थिक और राजनीतिक न्याय , विचार - अभिव्यक्ति , विश्वास , धर्म और उपासना की स्वतंत्रता , प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त करने के लिए तथा उन सबमें व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बन्धुता बढ़ाने के लिए दृढ संकल्प होकर प्रतिज्ञा करते हैं कि विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति श्रद्धा एवं निष्ठा रखेंगे और भारत की प्रभुता और अखण्डता अक्षुण्ण रखेंगे । " उक्त प्रतिज्ञा सरकारी भवनों पर झण्डा अभिवादन के तुरन्त बाद दिलाई गई l इस अवसर पर इस अवसर पर कार्यालय के हेड क्लर्क विश्वप्रकाश भी मौजूद थेl
0 Comments