पिता के वसुधैव कुटुंबकम मंत्र को लेकर दिन रात समाज की सेवा कर रहे हैं समाजसेवी
गाजीपुर - कासिमाबाद विकासखंड के अंतर्गत आवराकोल के रहने वाले एक सभ्य सामाजिक परिवार के लाल गोल्डन के ऊपर पिता व परिवार के समाज को लेकर सेवा भाव इस कदर उमड़ा की व अपना अध्ययन अध्यापन करते हुए अपने पिता ओमप्रकाश जी के समाज के लिए जो हमेशा सुख दुख तथा जाति पाती को खंडन करते हुए हर पल दीन दुखियों के सेवा में लगे रहते हैं पिता की इस सेवा भाव को देखते हुए गोल्डन ने समाज की सेवा का बीड़ा उठाया और अपने कारवां को लेकर निकल पड़े आज कल वह चुनावी दंगल में कूद गए हैं जो कि जिला पंचायत द्वितीय वार्ड नंबर 6 से आम जनमानस की समस्याओ को देखते हुए सेवा करने का बीड़ा उठाया वह युवाओं के शिक्षा को लेकर बड़ी आवाज उठाएं तथा समाज हित में अनेक कार्यों को प्रमाणित किया वह हमेशा समाज तथा दीन दुखियों को लेकर चिंतित रहते हुए यह कहते हैं कि अगर हमें इस बार हमारे भाइयों के तरफ से प्यार मिला तो मै दिन रात अपने समाज के लिए कदम से कदम मिलाकर जीवन भर चलता रहूंगा तथा अपने समाज के प्रति जीवन भर ऋणी रहूंगा क्योंकि मुझे अपने लोगों के बीच भाईचारा बनाए रखना है ना कि मेरा उद्देश्य राजनीति करना मेरा राजनीति और राजनीतिक से कोई लेना देना नहीं है मेरा तो सिर्फ उद्देश्य लोगों का सेवा करते हुए लोगों के बीच प्यार प्राप्त करते हुए पूरा जीवन जीना है वह समाज तथा अपने भाइयों के लिए सुख हो चाहे दुख उनके साथ खड़े रहकर सेवा करना है तथा अपने पिता के समाज सेवा भाव को आगे बढ़ाते हुए लोगों को यह दिखाना है कि राजनीति मेरा उद्देश्य नहीं मेरा उद्देश्य तो केवल और केवल जनता की सेवा करते हुए सभी के बीच में बने रहना है
अमित गुप्ता की रिपोर्ट
9839893208
0 Comments