Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

इसलिए बिन बारात की शादी की जाए l

 उत्तर प्रदेश जनपद गाजीपुर l





उत्तर प्रदेश का पिछड़ा क्षेत्र पूर्वांचल का गाजीपुर जिला के गंगा तट पर स्थित बारा गांव मैं वर्ष 1985 मैं कमसारोबार क्षेत्र के लोगों का एक कन्वेंशन डॉ महमूद खान के नेतृत्व मैं शादी के फिजूलखर्ची ,गलत रस्मो रिवाज ,शिक्षा से दिलचस्पी दिलाने हेतु और सामाजिक बुराइयों को समाप्त करने के लिए किया गया था lजिसमें लोगों की आम राय से फैसला हुआ था की तमाम बुराइयों का जड़ बारात है lइसलिए बिन बारात की शादी की जाए l

इस सामाजिक बुराइयों के आंदोलन को समाप्त करने का आंदोलन पूरे भारत में प्रसिद्ध हुआ lलेकिन कुछ ही दिनों के बाद सर गर्मी खत्म हो गई lफिर पुराने ढर्रे पर चलने लगे lलेकिन कुछ समझदार लोगों ने इसे नहीं छोड़ा lऔर बिन बारात की शादी कर के अपने फजूल रस्म रिवाज से बचते रहे l

लेकिन विगत कुछ महीने से अब दोबारा शिक्षित युवक सामने आ रहे हैं l बिन बारात की शादी करने में अपने आप को फखर महसूस कर रहे हैं lउसी कड़ी में दिनांक 15 जनवरी के रोज प्रसिद्ध अल्पसंख्यक समुदाय बड़ागांव बारा निवासी मोहम्मद जलालुद्दीन खान की पुत्री निखत खातून की निकाह करने के लिए मात्र 5 लोग सेवराई तहसील अंतर्गत मनिया गांव बाद नमाज असर पहुंचकर शकील खान पत्र रिजवान खान से निकाह काजी अब्दुल अजीज द्वारा पढ़ाई गई l

इस अवसर पर दिल्ली इसलाहेमाशरा कमेटी के अध्यक्ष सर्फउद्दीन खान ने अपनी विशेष भेंटवार्ता ने बताया आज मुझे बहुत खुशी हो रही है lहमारे छोटे भाई की पुत्री की निकाह समाज के बनाए हुए लगभग 35 साल पहले की रोशनी पर हुई हैl

इस अवसर पर मनिया गांव के प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता इस्लाह प्रेमी मंजूर अहमद ने बताया कि हम अपने घर के माहौल को शुरू से नहीं बनाने के कारण हमें दुश्वारियां का सामना करना पड़ता है lअगर शुरू से ही अपने घरों में चर्चाएं करके वातावरण को बनाएं तो हमारा सामाजिक ताना-बाना स्थापित हो सकता हैl

इस अवसर पर मुख्य रूप से अलाउद्दीन खान, अख्तर खान ,समीउल्ला खान ,निजामुद्दीन खान, एजाज खान प्रधान मनिया .आजाद खान .मंजूर खान. वकार खान. मुख्य रूप से उपस्थित थेl इस शादी की क्षेत्र में काफी चर्चा हैl

Post a Comment

0 Comments