महिला जन सुनवाई 17 फरवरी को
गाजीपुर: जानकारी के अनुसार हम आपको बता दें कि जिला प्रोबेशन अधिकारी गाजीपुर ने बताया है कि 9 फरवरी के तृतीय बुधवार 17 फरवरी 2021 को पूर्वाहन महिला जन सुनवाई की जानी है
इस हेतु आयोग द्वारा नामित माo श्रीमती शशि मौर्या मोबाइल नंबर 94 51 15 72 99, 7398 1463 83 जनपद गाजीपुर में आ रही है जो निरीक्षण गृह लोक निर्माण विभाग गाजीपुर में दिनांक 17 फरवरी 2021 को निर्धारित समय पर महिला उत्पीड़न एवं शिकायतों से संबंधित समस्याओं को सुनते हुए उसका निस्तारण किया जाएगा!
0 Comments