सीएटीसी292 दूसरे दिन भी पीजी कॉलेज में जारी रहा By.खाना अहमद जावेद
उत्तर प्रदेश जनपद गाजीपुरl
जिला के प्रसिद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर में 92 यूपी बटालियन एनसीसी गाजीपुर द्वारा छात्र सैनिकों का एक शिविर सीएटीसी 292 का आज 08.02 .21 को दूसरा दिन है जो बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल ओपी राय के नेतृत्व में चल रहा है जिसमें प्रातः 9:00 बजे तक छात्र सैनिकों को ड्रिल का ट्रेनिंग दिया गया इसके पश्चात पॉइंट 22 राइफल को खोलने जोड़ने के तरतिब से कैडेट्स को आगाह कराया गया दोपहर बाद स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर व्याख्यान देकर छात्र सैनिकों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया कमान अधिकारी कर्नल ओपी राय के नेतृत्व में शिविर में मौजूद एनसीसी सहयोगी अधिकारी लेफ्टिनेंट डीआर सिंह लेफ्टिनेंट राजेश कुमार यादव लेफ्टिनेंट शकील अहमद सूबेदार मेजर देवी सिंह एवं सभी पी ,आई ,स्टाफ अपने काम को बखूबी अंजाम दे रहे हैं
ताजा खबरों के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा यूट्यूब चैनल भी है यूट्यूब में लिखे सच न्यूज जागो
संपर्क नंबर 9839893208
0 Comments