Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

ब्लाक चिरईगांव के विकास के लिए कटिबद्ध हैं ट्रेनी पीसीएस वी डी ओ मीनाक्षी पांडे



 ब्लाक चिरईगांव के विकास के लिए कटिबद्ध हैं ट्रेनी पीसीएस वी डी ओ मीनाक्षी पांडे


चिरईगांव वाराणसी हमेशा से सुर्खियों में रहा है। इन दिनों ब्लाक की वी डि यो मीनाक्षी पांडे पीसीएस ने जब से चार लिया है ।तब से काफी एक्शन मोड में है ।कम समय में उन्होंने काफी लोकप्रियता हासिल कर लिया ।

बताते चलें सूत्रों ने बताया कि मैडम इस समय काफी एक्शन मोड में है ।और तुरंत धड़ाधड़ फैसला ले रही हैं मौका मुआयना भी करा रही है ।गरीबों का भी ख्याल रख रही है।पी एम आवास, चकरोड ,नाली ,खड़ंजा ,कैटल शेड ,पंचायत भवन ,सामुदायिक भवन इत्यादि विकास कार्यों की का निरीक्षण कर रही हैं। जहां कहीं बाधा उत्पन्न हो रही है ।उसे अपने सूझबूझ से समाप्त कर विकास कार्य को आगे बढ़ा रही हैं।
 सूत्रों ने बताया कि मैडम जब से ब्लाक में आयी हैं ।सेक्रेटरी लोगों के होश उड़ गए हैंऔर उनके हाथ पाँव फूल रहे है। उन्होंने आदेश दे रखा है कि आप जिस गांव में रहेंगे ।
वीडियो कॉलिंग करेंगे हम किसी से भी किसी वक्त वीडियो कॉलिंग फोटोग्राफ डेली ले सकती हूं। कुछ भी हो विकास कार्य को लेकर इसम समय ब्लाक में तहलका मचा हुआ है।
वही पूर्व ग्राम प्रधान विकास कार्य में खर्च किए गए अपने भुगतान के लिए भी दौड़ लगा रहे हैं।

 अमित गुप्ता की रिपोर्ट
9839893208

Post a Comment

0 Comments