Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

दहेनदू गांव में धूमधाम से मनाई गई संत शिरोमणि रविदास जयंती

दहेनदू गांव में   धूमधाम से मनाई गई संत शिरोमणि रविदास जयंती







गाजीपुर बराचवर स्थानीय ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा दहेनदूगांव की नई बस्ती में हर साल की भांति इस साल भी 

पूज्यनीय संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती धूमधाम से मनाई गयी! 

तथा उनके चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया तथा उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया तथा राजू पांडे ने कहा कि संत श्री शिरोमणि रविदास जी कहा करते थे कि मन चंगा तो कठौती में गंगा तथा संत तो बहुत हुए किंतु संत में शिरोमणि सिर्फ रविदास जी ही थे ! 

जिन्होंने अपनी आत्मशक्ति से काशी में गंगा जी में पत्थर की मूर्ति कराने का कार्य किए उन्होंने साबित कर दिया था कि मनुष्य जन्म से छोटा नहीं कर्म से ऊंच-नीच होता है उक्त अवसर पर रामाशीष राम जय शंकर सिंह पूर्व प्रधान वर्तमाप्रत्याशी रमेश यादव पूर्व विदेशी अलाउद्दीन शाह पप्पू सिंह रामजीत पासवान चंदन रामनारायण मास्टर एवं समाज सेविका श्रीमती पुष्पा देवी अपनी पूरी टीम के साथ तथा गांव के सभी सम्मानित व्यक्ति उपस्थित थे



 अमित गुप्ता की रिपोर्ट

9839893208

Post a Comment

0 Comments