छपरा औणीहार डेमू ट्रेन 26 मार्च से चलेगी
जानकारी के अनुसार आपको बता दे कि होली पर यात्रियों को परेशानी ना हो इसके लिए पूर्वोत्तर रेलवे छपरा बिहार डेमू ट्रेन का परिचालन 26 मार्च से शुरू कर रहा है इससे गाजीपुर बलिया और छपरा आने और जाने वाले यात्रियों को सहूलियत होगी सफर के दौरान यात्रियों को प्रोटोकॉल का पालन करना होगा पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि 05136/ 05135औणीहार छपरा।
डेमो स्पेशल ट्रेन का संचालन 26 मार्च से शुरू हो जाएगा छपरा स्टेशन से परिचालन 31 मार्च से शुरू होगा
0513 6औणीहार छपरा डेमो औणीहार स्टेशन से अपराहन 2:20 पर खुलेगी
और सैदपुर भितरी ताराताराव
वासु चक नंदगंज सहेणी आकुशपुर गाजीपुर सिटी गाजीपुर घाट युसुफपुर करीमुद्दीनपुर फेफना सागरपाली बलिया से शाम 5:05 बजे बसडीह रोड रेवती आदि स्टेशनों से होकर छपरा पर देर शाम 7:15 बजे पहुंचेगी वापसी में यह ट्रेन 05135 छपरा औणीहार 31 मार्च से प्रतिदिन छपरा से सुबह 7:55 बजे छूटकर दोपहर 1:30 बजे ऑडी हार पहुंचेगी इस ट्रेन में कुल 10 कोच लगाए जाएंगे!
अमित गुप्ता की रिपोर्ट
9839893208
ताजा खबरों के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा युटुब चैनल भी है यूट्यूब में लिखें सच न्यूज जागो
0 Comments