किराना व्यवसाई मनीष गुप्ता का मिला शव क्षेत्र में में फैला मातम
गाजीपुर दुल्लहपुर बाजार के किराना के थोक व्यापारी
जयप्रकाश मद्धेशिया के छोटे पुत्र मनीष गुप्ता सोनू 26 फरवरी को शाम बिना कुछ बताए चले गए
कुछ लोगों ने बताया कि इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन पर चढ़ते हुए देखा था तब से परिजनों व दोस्तों द्वारा खोजबीन की गई लेकिन कहीं भी मनीष गुप्ता उम्र लगभग 30 की पता नहीं चला
मृतक के पिता जयप्रकाश मद्धेशिया ने दुल्लहपुर थाने पर शनिवार को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई उसके बाद मीडिया फेसबुक ट्विटर के माध्यम से लापता को खबर प्रमुखता से चली इसी दरम्यान कुछ हार मानकर तांत्रिक से भी पूछा गया गया जिसमें बताया गया कि सोमवार को शाम तक मनीष घर लौट आएगा लेकिन सोमवार को सुबह सोशल मीडिया ट्विटर से मनीष की शव की सूचना मिली सूचना मिलते ही परिवार के लोग बिलखने लगे धीरे-धीरे क्षेत्रीय व्यापारी व नेताओं ने घर ढाढस वधाने पहुंचे महाराजगंज जिले के फरेंदा जंक्शन पर शव शुक्रवार की मृत अवस्था में मिला!
दुर्ग नौतनवा एक्सप्रेस ट्रेन में शव मिला जिसको रेलवे पुलिस ने फरेंदा स्टेशन पर उतारकर लावारिस हालत में पोस्टमार्टम के लिए भेजा !
मृतक मनीष की शादी 2013 में प्रियंका से हुई थी तथा उसकी 5 वर्ष की बच्ची पीहू भी है!
मृतक मनीष अपने बड़े भाई संजीव राजीव दिलीप थे सभी लोग अपने अपने व्यवसाय में जुट रहे!
अमित गुप्ता की रिपोर्ट
9839893208
ताजा खबरों के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा युटुब चैनल भी है यूट्यूब में लिखें सच न्यूज जागो
0 Comments