Byखान अहमद जावेद
उत्तर प्रदेश जनपद गाजीपुर!
अतुल्य गंगा मिशन का गाजीपुर जिले में अतुल गंगा मिशन का गाजीपुर जिले में अतुल्य गंगा मिशन आपके साथ गंगा साथ के दल का स्वागत दिनांक 17 मार्च 2021 को उत्तर प्रदेश की सीमा में जिला गाजीपुर के भदौरा में 92 यूपी बटालियन एनसीसी गाजीपुर के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल सुगंध शर्मा एवं प्रशासनिक अधिकारी कर्नल ओम प्रकाश राय के नेतृत्व में भव्य तरीके से किया गया !
इस स्वागत समारोह में 92 यूपी बटालियन एनसीसी गाजीपुर के स्टाफ एवं छात्र सैनिक एवं 91 यूपी बटालियन एनसीसी के सहयोगी अधिकारी एवं छात्र सैनिक शामिल रहे और तुल्य गंगा मिशन के साथ एनसीसी निदेशालय बिहार के छात्र सैनिक द्वारा लाया गया! महानिदेशालय बेटन को यूपी निदेशालय के छात्र सैनिकों ने प्राप्त किया और आगे बढ़ाया !अतुल्य गंगा मिशन आपके साथ गंगा सास का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता के संबंध में लोगो में जागरूकता फैलाना एवं लोगों को नदी को स्वच्छ रखने एवं नदी के किनारे पेड़ पौधों को लगाने के लिए लोगों को प्रेरित करना ।
0 Comments