Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

घूस लेने वाला सिपाही हुआ गिरफ्तार

 दुष्कर्म पीड़िता को मदद दिलाने के नाम पर घूस लेने वाला सिपाही हुआ गिरफ्तार

 आजमगढ़ :एंटी करप्शन गोरखपुर की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात एक सिपाही को एंटी करप्शन गोरखपुर की टीम ने शनिवार को कुंवर सिंह उद्यान से ₹20000 रिश्वत लेते रंगे हाथ  गिरफ्तार किया गया! 

 आरक्षी ने दुष्कर्म पीड़िता को मिलने वाली मदद की राशि दिलाने  के एवज में ₹25000 मांगे थे! 

जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की बालिका से दुष्कर्म का मुकदमा जीयनपुर कोतवाली में दर्ज हुआ था बालिका के अनुसूचित जाति के होने के कारण इस मामले में उसे अनुदान मिलना था! अनुदान की राशि ढाई लाख रुपए की पहली किस्त बालिका के खाते में आ गई थी परिवार वालों ने दूसरी किस्त के लिए एसपी कार्यालय में आवेदन किया था! 

दूसरी किस्त भी भेजने के लिए एसपी   ऑफिस के विशेष जांच प्रकोष्ठ में तैनात आरक्षी दिलीप कुमार भारती ने ₹25000 की मांग की ! 

 बात ₹20000 में तय हो गई दुष्कर्म पीड़िता के भाई ने एंटी करप्शन कार्यालय गोरखपुर में इसकी शिकायत की 

तय योजना के अनुसार शनिवार को एंटी करप्शन टीम के प्रभारी रामाधार मिश्रा के कहने पर शिकायतकर्ता ने सिपाही को कुंवर सिंह उद्यान में बुलाया उसने जैसे ही पैसे दिए एंटी करप्शन टीम ने उसे पकड़ लिया! 

टीम उसे लेकर शहर कोतवाली पहुंची जहां भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया है एंटी करप्शन टीम में उदय प्रताप सिंह चंद्रेश यादव अशोक कुमार चंद्रभान मिश्र शैलेंद्र व नीरज मिश्रा शामिल रहे! 

वसूली के लिए घर तक भेजा था आदमी! 

 आजमगढ़ शिकायतकर्ता ने बताया कि सिपाही बार बार फोन करके पैसे मांगता था और हद तो तब हो गई जब उसने पैसे के लिए अपना आदमी उसके घर तक भेज दिया! 

यही नहीं पैसा ना देने पर दूसरी किस्त न जारी करने की धमकी दे रहा था! 

इससे परेशान होकर ही उसने एंटी करप्शन टीम की मदद मांगी;


 शिकायतकर्ता ने बताया कि कुंवर सिंह उद्यान में आरोपी सिपाही के साथ उसका साथी नरेश मलिक भी मौजूद था जो उसे धमकी दे रहा था! 

Post a Comment

0 Comments