# उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव 2021 इस जिले की कल जारी होगी सभी सीटों की फाइनल आरक्षण सूची
पंचायत चुनाव 2021
प्रधान सीटों के आरक्षण पर जिले भर कर निगाहें लगी है पंचायत राज विभाग मंगलवार को आरक्षण जारी करने की तैयारी में था
लेकिन शाम तक आरक्षण जारी नहीं हो सका लोग फोन कर पूछते रहे कि आरक्षण किस समय जारी होगा लेकिन विभाग के अधिकारी शाम तक इस पर कुछ बोलने से बचते रहे !हालांकि जिला पंचायत राज अधिकारी का कहना है कि बुधवार को आरक्षण जारी कर दिया जाएगा जिले की 1165 ग्राम पंचायत सीटों 72 जिला पंचायत सीटों और वीडीसी सीटों का आरक्षण जानने के लिए पूरे जिले की निगाहें लगी है:
1 दिन पहले पंचायत राज विभाग ने संकेत दिया था कि मंगलवार को आरक्षण जारी हो सकता है लेकिन मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस होने के कारण सभी अधिकारी इस में व्यस्त रहें जिससे शाम तक आरक्षण जारी नहीं हो सका इसी बीच लोग पंचायत राज विभाग के कार्यालय मेंं फोन करते रहे इसके अलावा आरक्षण जानने के लिए तमाम लोग तो विकास भवन भी पहुंच गये!
जिला पंचायत राज अधिकारी सौम्यसील सिंह का कहना है कि 👉
बुधवार को आरक्षण जारी हो सकता है आरक्षण डीएम जारी करेंगे
बताते चलें कि पंचायत चुनाव को लेकर गाँव की राजनीति तेज हो गई है सभी की निगाहें आरक्षण पर टिकी है;
2 मार्च 2021 की ताजा खबर
0 Comments