आप सभी बंधुओं को सूचित कर कर रहा हूं हम बोधा जायसवाल समाज सेवी मृतक आशा जायसवाल के केश में जिला न्यायालय गाजीपुर ने विवेचना कर रहे सदर कोतवाली के कोतवाल महोदय श्री विमल मिश्रा जी दिनांक २२ /०७/२०२१ को कोट में तलब किया गया था श्रीमान न्यायाधीश महोदय के न होने के कारण दिनांक २८/०७ /२०२१ को तलब किया गया है तद पश्चात मृतक आशा जायसवाल के पति आशुतोष जायसवाल जो कि जिला जेल में बंद हैं अपनी जमानत की अर्जी डाले हैं उसकी सुनवाई दिनांक २७/०७/२०२१ को जिला न्यायालय में होनी है मधु तरंग होटल के मालिक उदय प्रताप जायसवाल अपने परिवार के जमानत के लिए उच्च न्यायालय हाईकोर्ट में डेरा डाले हुए हैं उच्च न्यायालय हाईकोर्ट में दिनांक २३/०७/२०२१ को अग्रीम जमानत पर सुनवाई होनी थी लेकिन उच्च न्यायालय हाईकोर्ट में भी सुनवाई नहीं हुई अब उच्च न्यायालय हाईकोर्ट में अगली सुनवाई २६/०७/२०२१ को होनी है इस आशय कि सुचना जायसवाल समाज के भीष्म पितामह श्री कुंभ नाथ जायसवाल जी ने दिया हम बोधा जायसवाल समाज सेवी सभी जायसवाल बन्धुओं एवं सभी अधिकारीगण को अवगत कराना चाहता हूं कि यदि दिनांक ०४/०८/२०२१ यदि कोई अग्रीम आदेश नही हुआ और बाकी बचे लोगों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो दिनांक ०५/०८/२०२१ को सरजू पार्क में एक ऐतिहासिक धरना होगा जो कि अनिश्चितकालीन चलेगा अब आप बतलाइए कि श्रीमान कोतवाल महोदय श्री विमल मिश्रा के द्वारा धारा ३०२/ एवं धारा ४९८ आइ पी सी के तहत एफआईआर दर्ज हुआ है मुकदमा भी कायम है लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो रही है जबकि इस घटनाक्रम को घटे लगभग ५० दिन हो गए अभी भी हिल्ला हवाली हो रही है इतनी शक्त शासन प्रशासन में यह हाल है हम बोधा जायसवाल समाज सेवी बादा करता हूं कि मृतक आशा जायसवाल को न्याय मिलकर रहेगा जायसवाल एकता जिन्दाबाद।
आखिरकार एक समाजसेवी को इस देश की बेटी को न्याय पाने के लिए इतना बड़ा आंदोलन करना पड़ रहा है।माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का आदेश है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आखिर कब तक होता रहेगा बेटियों का शोषण।
माननीय मुख्यमंत्री जी के जनसुनवाई पोर्टल पर मृतक आशा जायसवाल हत्या काण्ड की सुचना दी गई जिसके निस्तारण में पुलिस प्रशासन जबाब में यह कह रही है कि मधु तरंग होटल मालिक उदय प्रताप जायसवाल एवं उनका परिवार दोसी है दिनांक ०६/०६/२०२१ को धारा ३०२ एवं धारा ४९८ आई पी सी के तहत एफआईआर दर्ज है ।
लेकिन आम जनता यह देखे कि अभी २४/०७/२०२१ तक सभी लोगों की गिरफ्तारी नहीं हो रही हैं जबकि दिनांक ०५/०७/२०२१ को गिरफ्तारी न होने के सम्बन्ध में सरजू पार्क में धरना अनशन किया गया शासन प्रशासन के तरफ से केवल आश्वासन पर आश्वासन।
मिला अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई जब आप माननीय मुख्यमंत्री जी के जनसुनवाई पोर्टल पर दोसी दिखा रहे है तो गिरफ्तारी क्यों नहीं हो रही है। माननीय मुख्यमंत्री के पोर्टल का अपमान हो रहा है इस तरह की घटनाएं आए दिन हो रही है। पोर्टल पर दोषी दिखाया जा रहा है और कार्यवाही नहीं की जा रही है।
उल्टे पीड़िता को न्यायालय का चक्कर के चक्कर लगाना पड़ रहा है आखिर यह कहां का न्याय है।
समाजसेवी का यह कहना है कि मुझे इस आशा जयसवाल की चिंता नहीं है अगली आशा जसवाल को सुरक्षित करने के लिए लड़ाई लड़ी जा रही है।
यह एक सोचने का विषय है सभी जायसवाल बन्धुओं को आगे कि सुचना मिलती रहेगी अब देखिए क्या होता है जायसवाल एकता जिन्दाबाद।
0 Comments