बरेसर थाना क्षेत्र अंतर्गत तिराहीपुर सिवरीअहमट मार्ग पर अज्ञात बोलेरो की टक्कर से जीजा और साले की मौके पर ही मौत हो गयी।
सूचना के मुताबिक गुरुवार सुबह करीब 8:00 बजे क्यामपुर थाना नोनहरा निवासी विक्की राजभर पुत्र ह्रदय राजभर व सिरवल निवासी राम कठिन राजभर पुत्र पति राम राजभर एक ही मोटरसाइकिल पर सवार हो रसड़ा के
सवरुपुर और जा रहे थे।
तभी अज्ञात बोलेरो ने सुबह करीब 8:00 बजे के आसपास जोरदार टक्कर मार दिया जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं टक्कर लगने के उपरांत चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया हालांकि पुलिस छानबीन कर रही है। देखते हैं पुलिस कब तक चालक और वाहन को बरामद कर पाती है!
इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही बरेसर पुलिस तुरंत ही घटनास्थल पर पहुंच गई प्राप्त जानकारी के अनुसार राम कठिन राजभर की शादी जून माह में हुई थी।
वह विक्की राजभर राम कठिन का पद में साला लगता था वहीं दोनों काम की तलाश में गुरुवार को बेंगलुरु जाने वाले थे इससे पहले ही यह घटना घट गई पुलिस ने बताया कि इस घटना की जानकारी परिजनों को मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए पुलिस ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
0 Comments