आज का दिनांक 20 अगस्त 2021 को मृतक आशा जयसवाल पत्नी आशुतोष जयसवाल पता होटल मधु तरंग स्टेशन रोड गाजीपुर की हत्या हुए आज 75 दिन हो गए जिसमें आईपीसी की धारा 302 एवं 498 ए के तहत f.i.r. मृतक आशा जसवाल का भाई बबलू जायसवाल के द्वारा सदर कोतवाली के अंतर्गत दर्ज कराया गया जिसमें मृतका का पति आशुतोष जायसवाल पुत्र उदय प्रताप जायसवाल की गिरफ्तारी कोतवाली पुलिस के द्वारा किया गया बाकी तीन हत्यारोपी अभियुक्त उदय प्रताप जयसवाल पुत्र योगेंद्र नाथ जायसवाल सुधा जयसवाल अश्वनी जायसवाल की गिरफ्तारी को लेकर आज दिनांक 20 अगस्त 2021 लड़की के भाई बबलू जायसवाल आमरण अनशन भूख हड़ताल धरने पर सभी पार्क गाजीपुर में बैठे हुए हैं बबलू जायसवाल जी का यह कहना है कि जब तक हमें न्याय नहीं मिलेगा तब तक सरजू पार्क मे बैठा रहूंगा इसके पूर्व दिनांक 5 जुलाई 2021 को सरजू पार्क गाजीपुर में धरना एवं प्रदर्शन किया गया था जो कि 3 दिनों तक चला सदर तहसीलदार महोदय के आदेशानुसार 1 महीने का समय मांगा गया लेकिन आज 45 दिन बीतने के बाद दोबारा आमरण अनशन पर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ा बबलू जायसवाल जी का यह कहना है कि मधु तरंग होटल को सीज किया जाए या तो उनकी जमानत की कॉपी हमारे सामने पेश की जाए तबीयत धरना खत्म होगा धरना में बैठने वाले जयसवाल समाज गाजीपुर के जिला अध्यक्ष श्री राजेश जायसवाल जी जायसवाल युवा मंच के जिला अध्यक्ष श्री संजीत जायसवाल उर्फ बबलू जायसवाल श्री बोधा जयसवाल समाज सेवी श्री सत्यदेव जयसवाल श्री राजकुमार जयसवाल श्री राकेश जयसवाल जयसवाल समाज के भीष्म पितामह श्री कुंभनाथ जयसवाल श्री अनिल जायसवाल श्री अमित जयसवाल जयसवाल समाज गाजीपुर के उपाध्यक्ष श्री वीरेंद्र जायसवाल जीके मौजूदगी में यह आमरण अनशन चल रहा है लगभग शाम 6:00 बजे तक यह अंधी बहरी सरकार के कानों में जूं तक नहीं दे रहा है न तो कोई डॉक्टर भेजा गया ना कोई अधिकारी इस आमरण अनशन को देखने के लिए पहुंचा केवल योगी जी का फरमान है बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ लेकिन आज बेटियों की हत्या हो रही है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है!
अनशन आज दूसरे दिन भी जारी रहा
0 Comments