जगह-जगह अागवानी होगी सौ सौ तोप सलामी होगी एक रात भर जी लेने दो फिर तो सिर्फ कहानी होगी | ऐसी विभूति को हमें एक बार हमारे घर के किचन से बने भोजन को खिलाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ | वह भोजन गाजीपुर डाक बंगले में कराया गया | उस महान विभूति के पसंद का भोजन था | उस समय नगर के जिला अध्यक्ष स्वर्गीय उमेश पांडे जी थे और प्रदेश के जिला अध्यक्ष श्री कलराज मिश्र जी थे | जब वहां से हम भोजन करा कर अपने निवास के लिए लौटे तो हमारे गाड़ी के पीछे मुख्यमंत्री जी के ब्लैक कमांडो की भी गाड़ी आने लगी और जैसे ही हमारे विद्यालय का गेट खुला हम अंदर आए और गेट में कमांडो घुसे तो हमारे पैर के नीचे से जमीन खिसक गई कि कोई ना कोई अपराध हमारे साथ के लोगों ने कर दिया | हमने उनसे पूछा कि आप लोगों के आने का कारण तो 1 कमांडो ने बोला हम भी इस जिले के बिरनो थाना के रहने वाले हैं | हमारा बच्चा इस विद्यालय में पड़ता है , हमें उससे मिलना है | मुख्यमंत्री जी आराम कर रहे हैं | बच्चे को बुलाया गया , सबको मीठा पानी पिला कर के विदा किया गया | वाकई में स्व कल्याण जी एक महान संत थे | अयोध्या में एक इनकी मूर्ति की स्थापना होनी चाहिए | हमारे सरकार को इस पर विचार करना चाहिए |
- कुम्भनाथ जायसवाल
समग्र विकास इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
0 Comments