आज दिनांक 08/08/2021को भाजपा पार्टी पिछड़ा मोर्चा उत्तर प्रदेश के श्री ओमप्रकाश गुप्ता जी को प्रदेश कोषाध्यक्ष नियुक्ति किया गया जनपद गाजीपुर में स्वजातीय बन्धु को चुना गया हम बोधा जायसवाल समाज सेवी के तरफ से बहुत-बहुत बधाई हो साथ ही में जायसवाल समाज गाजीपुर के जिलाध्यक्ष श्री राजेश जायसवाल जी एवं जायसवाल युवा मंच के जिलाध्यक्ष श्री संजीत जायसवाल उर्फ बबलू जायसवाल एवं जायसवाल समाज के भीष्म पितामह श्री कुंभ नाथ जायसवाल जी एवं सभी जायसवाल बन्धुओं ने कोषाध्यक्ष जी के निवास स्थान गाजीपुर पहुंच कर श्रीमान जी का स्वागत किया गया श्री मान जी मिलकर बहुत ही अपने खुशहाली मिली श्रीमान जी हम समाज सेवी को यह भरोसा दिलाया कि आप संघर्ष करिए हम आपके साथ है और आप का सहयोग हमारे तरफ से जारी रहेगा आप का भ्रटाचार के खिलाफ बहुत ही सराहनीय कदम है हम आप का स्वागत करते हैं आप ने जिले नाम रौशन किया है आप ने आम जनता को जागरूक करने का कार्य किया है
0 Comments