वाराणसी/ असलहा सटाकर गाजीपुर निवासी रिटायर्ड प्रोफेसर दंपति से 800000 की डकैती :
वाराणसी। रोहनिया थाना क्षेत्र के चंद्रिका नगर कॉलोनी में रिटायर्ड प्रोफेसर के घर डकैती का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार पीड़ित के पुत्र दिल्ली क्राइम ब्रांच में इंस्पेक्टर के तौर पर कार्यरत हैं।
जबकि पिता रिटायर्ड प्रोफेसर है। पीड़ितोंके अनुसार हाथ डकैतों ने हाथ बांधकर मुंह पर टेप लगाया और बाथरूम में उनको बंद कर कमरों को पूरी तरफ से खंगाल डाला। इस दौरान डॉग स्क्वायड और फिंगर प्रिंट यूनिक ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है।
रोहनिया थाना क्षेत्र के अखरी चौकीअंतर्गत चंद्रिका नगर कॉलोनी मेंं रहने वाले प्रोफेसर हृदय नारायण राय के घर डकैत धावा बोलकर असलहे से आतंकित कर नगदी सहित 8 लाख के गहने लूट ले गए। सूचना पाकर
पहुंची पुलिस जांच में जुटी और मौके पर डॉग स्क्वायड, फिंगर प्रिंट यूनिट तथा सर्विस लांस टीम ने जांच किया। मूल रूप से रामपुर, रेवतीपुर गाज़ीपुर के रहने वाले हृदय नारायण सिंह हरियाणा रोहतक में प्रोफेसर से रिटायर होने के बाद अखरी में मकान बनाकर 15 साल से पत्नी श्याम देवी के साथ रहते हैं।इनके दो बेटे दिल्ली में रहते हैं जिसमें बड़ा बेटा अमलेश्वर राय क्राइम ब्रांच में इंस्पेक्टर तथा छोटा बेटा बिजनेसमैन है।
हृदय नारायण राय ने बताया कि शनिवार की रात 2:00 बजे के करीब कुछ लोग आए और असलहा लगाकर कहां बोलना मत इसके बाद हाथ बांधकर मुंह पर टेप लगा दिया इसके बाद पत्नी की सोने की चूड़ियां ब्रेसलेट और चैन के साथ ही कान का टॉप्स भी निकाल लिए फिर ला करके बारे में पूछा और कमरे में ले गया जहां अलमारी खंगाला लेकिन कुछ नहीं मिला पास में रखी अटैची खोलकर 50000 की गड्डी तथा पत्नी की चार चूड़ियां और दो सोने के सिक्के व 2 जोड़ी पायल निकाल लिए पर्स में रखा ₹2000 भी नहीं छोड़े इसके बाद दोनों लोगों को बाथरूम में बंद करके पूजा रूम और घर के अन्य कमरों को खंगालने के बाद भाग गए।
राय ने बताया कि डर के कारण हम लोग बाथरूम की कुंडली अंदर से बंद कर लिए 4:30 बजे जब लगा कि अब आवाज नहीं आ रही है तो इसी तरह हाथ खोल कर पत्नी के हाथ खोले और मुंह का डेट हटाए लुटेरों ने मोबाइल को हटा दिया था लेकिन पत्नी का छोटा मोबाइल था जिससे कंट्रोल रूम और बेटे को घटना की जानकारी दी प्रोफेसर राय के अनुसार करीब 5 की संख्या में आए बदमाशों के हाथ में रिवाल्वर और चाकू थे मौके पर इस्पेक्टर रोहनिया विमल कुमार मिश्र व चौकी प्रभारी उमेश राय पहुंचे जिन्होंने देखा कि पीछे के कमरे का ग्रिल तोड़कर अंदर आए थे उम्मीद है उसी रास्ते वापस चले गए।
डॉग स्क्वायड की टीम बाईपास तक गई और उसके बाद वापस लौट के पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी पुलिस खंगाल रही है डकैती की सूचना सुनकर आसपास और रिश्तेदार भी पहुंच गए उन्होंने कहा कि संजोग अच्छा था कि सिर्फ गहने हिल उठे नहीं तो कोई बड़ी घटना हो सकती थी मकान के किनारे दो लड़के भी रहते हैं लेकिन वह सो रहे थे उन्हें घटना की जानकारी नहीं हो पाई।
0 Comments