हमारे गर्भ में पल रहे बच्चे को मार डाला, न्याय नहीं मिला तो पेट्रोल छीड़क कर दे सकती हू जान
कितना गिर गई है उत्तर प्रदेश पुलिस? अब मैंं जाऊं तो कहां जाऊंं किसके पास जाऊं? हमारे गर्भ का बच्चा Website www.sachnewsjago.com जानकारी के अनुसार हम आपको बताा दें की गाजीपुर के रूई मंडी वीडियो बनाते हुए इस महिला ने देखा तो यह जानकर कि इस व्यक्ति के माध्यम सेे हमारा दुख दर्द शासन प्रशासन को पहुंच सकता है इन्होंने अपना दुखड़ा रोया और हमसे अनुरोध किया। इनका नाम पुष्पा चौधरी उम्र हैै 28 वर्ष यह उत्तर प्रदेश गाजीपुर जनपद अंतर्गत शहर कोतवाली के रुइ मंडी में पिछले वर्ष 14 नवंबर को दीपावली के दिन इनके पाटीदारों ने इन्हें बुरी तरह से पीटा। मुंह से खून आया और गर्भ में पल रहा बच्चा नष्ट हो गया मेडिकल परीक्षण मेंं भी इन चीजों की पुष्टि हुई हैं। एनसीआर दर्ज किया गया। किंतु अन्य संगीन धाराएं नहीं बड़ी जैसा कि पुष्पा ने बताया यह महिला राज्य मानव अधिकार आयोग, राज्य महिला आयोग, उच्च अधिकारियों तक चक्कर लगाती रह गई। लिखा पढ़ी देखा तो दर्जनों पत्र पड़े हुए थे। कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया महिला पुलिस कप्तान एवं कोतवाली तक का चक्कर लगाया किंतु इंसाफ नहीं मिला। रो-रो कर अपना दुखड़ा सुनाया और यह भी कहा कि मैं पेट्रोल छिड़ककर जान दे दूंगी। मैं बहुत समझायी ढांढस बढ़ाया बातचीत केेेे दौरान यह लगा कि पीड़ित महिला पूरी तरह टूट चुकी है इसका साहस बढ़ाना चाहिए। इस वीडियो केेेेेे माध्यम से मैं चाहती हूं कि समस्त्त अभिलेखीय परीक्षण चैनल से जुड़ेेे हुए विधि बेता पुलिस अधिकारी सामाजिक कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि आदि करतेे हुए इन्हें न्याय दिलाएं। पुष्पा चौधरी का संपर्क सूत्र भी मैं केवल मदद करनेे वालों के लिए संलग्नक कर रहा हूं #dgp #adg #uppolice #cmyogi #pmindia #cmup #yogiaadityanathhttps://youtu.be/0FpTioja4f0
0 Comments