सैदपुर/ गाजीपुर जनपद गाजीपुर और जौनपुर का दौरा सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया इस अवसर पर उन्होंने करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया।
गाजीपुर जनपद के विकास हेतु कुल 1025 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास जिसमें 470 परियोजनाओं का लोकार्पण जिसकी कुल लागत 5375. 6 लाख एवं 555 परियोजनाओं का शिलान्यास जिसकी कुल लागत 13969.72लाख रुपया है।
का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच से बटन दबाकर किया।
तत्पश्चात उन्होंने जनपद के विभिन्न विकास योजनाओं के अंतर्गत उपस्थित लाभार्थियों को जिसमें राष्ट्रीय आजीविका मिशन प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण मुख्यमंत्री आवास योजना कृषि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अतिथि सहायता योजना निर्माण कामगार मृत्यु विकलांगता सहायता एवं अक्षमता पेंशन योजना आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र एवं अन्य लाभ का वितरण किया।
जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह जनपद आर्थिक और विकास की दृष्टि से अल्पविकसित जनपद गाजीपुर में डिजिटल एवं होती कनेक्टिविटी के मूल मंत्रों को चरितार्थ करते हुए आज विकास के नए आयाम स्थापित किया है नए परिवेश में सबका साथ सबका विकास संबंधित अवधारणा को चरितार्थ करते हुए जनपद की बहुसंख्यक ग्रामीण जनसंख्या के जीवन स्तर में गुणात्मक परिवर्तन लाने हेतु यहां का प्रशासनिक व राजनीतिक नेतृत्व कृत्य संकल्पित है।
गंगा के आंचल में बसा यह जनपद विकास की गंगा को प्रत्येक वर्ग जाति एवं संप्रदाय खासकर अति पिछड़े एवं वनवासी समुदाय को आच्छादित करते हुए अस्थाई विकास के नए मानक स्थापित कर रहा है।
0 Comments