दिनांक 13/10/2021 को सरजू पार्क गाजीपुर में आमरण अनशन धरना प्रदर्शन अबकी बार आर पार यह आमरण अनशन दिनांक 11/10/2019 को रेलवे स्टेशन दुल्लहपुर गाजीपुर के प्रांगण में लगातार तीन दिनों तक चला था जिसमें विकलांग जन एवं हम बोधा जायसवाल समाज सेवी साथ ही में सपा नेता श्री श्यामलाल यादव के नेतृत्व में हुआ था जिसमें C M O गाजीपुर J C मौर्या एवं खण्ड विकास अधिकारी ( विडीयो ) जखनियां श्री संदीप श्रीवास्तव के उपस्थिति में आमरण अनशन धरना समाप्त दिनांक 13/10/2019 को कराया गया दोनों अधिकारीगण श्रीमान जी लोगों के द्वारा विकलांग जनो के मांग मान ली गई थी लेकिन किसी मांग को आज तक पुरा नही किया गया इसके बाद भी अनेकों बार जखनियां , गाजीपुर , लखनऊ, तक आमरण अनशन धरना प्रदर्शन विकलांग जनो के द्वारा किया गया हर बार की तरह केवल आश्वासन पर आश्वासन मिलता रहा जिसका हम बोधा जायसवाल समाजसेवी पुर्ण रूप से गवाह हु उस समय हम समाजसेवी सर्व समाज विकास मंच का जिला मीडिया प्रभारी के पद पर था हम समाज सेवी राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई श्री कमलेश राम के द्वारा गरीब विधवा विकलांग जनो के हक के लिए इतनी बड़ी तपस्या एवं लड़ाई लड़ने वाला पुरे भारत में कोई नहीं होगा हम समाजसेवी भाई कमलेश राम जी को कोटि कोटि चरण स्पर्श करता हूं कि भगवान उनको इसी तरह सद्बुद्धि दे की विकलांग जनों के नैया को पार घाट करते रहे भाई कमलेश राम जिन्दाबाद प्रबंधक श्री राम विजय चौहान जी जिन्दाबाद विकलांग एकता जिन्दाबाद दिनांक 13/10/2021 को विकलांग जनों की आर पार कि लड़ाई सरजू पार्क गाजीपुर में लड़ी जाएगी जो कि एक ऐतिहासिक आमरण अनशन धरना प्रदर्शन होगा लेकिन हम बोधा जायसवाल समाजसेवी को यह मालूम है कि यह लड़ाई को सरकार के अधिकारीगण होने नहीं देंगे अपनी रणनीति के तहत भाई कमलेश राम एवं प्रबन्धक श्री राम विजय चौहान जी साथ ही में हम बोधा जायसवाल समाजसेवी को आमरण अनशन धरना के पहले ही गाजीपुर पुलिस के द्वारा गिरफ्तारी कर ली जाएगी विकलांग जनों को सरजू पार्क गाजीपुर पहुंचने नहीं दिया जाएगा हम समाजसेवी का यह कहना है जो भी व्यक्ति जहा पर जिस थाने पर गिरफ्तारी हो रही है वहीं पर मौन धारण करने संविधान के तहत अपना आमरण अनशन धरना शुरू करने की कृपा करें कानून अपने हाथों में न ले कोई भी व्यक्ति कही पर तोड़ फोड़ रोड सड़क जाम नहीं करेगा महात्मा गांधी जी की तरह मौन धारण करके अपना अपना विरोध दर्ज कराने का कृपा करेगा यह हम समाज सेवी अपना बिचार ब्यक्त किया हू शेष आदेश राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई कमलेश राम एवं प्रवंधक श्री राम विजय चौहान जी का मान्य होगा विकलांग एकता जिन्दाबाद
0 Comments