सेवा में -श्रीमान प्रधानमंत्री महोदय भारत सरकार
महोदय
हम प्रार्थी बब्लु जायसवाल एवं धर्मेंद्र जायसवाल एवं अरविंद जायसवाल पुत्र श्री किशोरी लाल जायसवाल ग्राम भड़सर थाना बिरनो जनपद गाजीपुर का मूल निवासी हूं हम प्रार्थी के बहन आशा जायसवाल की हत्या दिनांक 05/06/2021 को मधुर तरंग होटल के मालिक उदय प्रताप जायसवाल के परिवार के द्वारा कर दिया जिसके खिलाफ हम प्रार्थी बब्लु जायसवाल ने दिनांक 06/06/2021 को सदर कोतवाली गाजीपुर में चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया जिसमें आशुतोष जायसवाल दिनांक 08/06/2021 को जिला जेल में बंद हैं शेष हत्यारोपियों के गिरफ्तारी के लिए हम प्रार्थी के द्वारा सरयू पार्क गाजीपुर एवं जन्तर मन्तर दिल्ली में अनेकों बार आमरण अनशन धरना प्रदर्शन करना पड़ा शासन प्रशासन से बार बार गिरफ्तारी करने का आश्वासन पर आश्वासन मिलता रहा लेकिन अभी आज तक शेष हत्यारोपियों कि गिरफ्तारी नहीं हुई सदर कोतवाली के कोतवाल महोदय एवं सीओ सिटी गाजीपुर एडीशनल एसपी गाजीपुर एवं पुलिस अधीक्षक महोदय गाजीपुर साथ ही में एल आयो इंस्पेक्टर गाजीपुर के द्वारा अनेकों बार गिरफ्तारी करने के समय मांगा गया हम प्रार्थी हर बार श्रीमान जी को सम्मान देते गए लेकिन गिरफ्तारी नहीं हुई जबकि न्यायालय गाजीपुर के द्वारा 23/11/2021 को गैर जमानती वारंट जारी किया गया उसके बाद न्यायालय गाजीपुर के द्वारा दिनांक 07/12/2021 को 82 के अन्तर्गत कार्यवाही हुई लेकिन न तो गिरफ्तारी हुई न तो न्यायालय में हाजिर हुए शेष हत्यारोपी हम प्रार्थी के द्वारा माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री जी के यहां भी अनेकों बार प्राथना पत्र दिया लेकिन सभी प्रार्थना पत्र को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया हम प्रार्थी का यह कहना है कि दिनांक 25/01/2022 तक शेष हत्यारोपियों कि या धारा 83 के अन्तर्गत मधुर तरंग होटल को कुर्क नहीं किया जाता है तो हम प्रार्थी दिनांक 26/01/2022 को लालकिले के पास या जन्तर मन्तर दिल्ली में आमरण अनशन धरना प्रदर्शन के बाध्य हो जाउंगा इसकी पुरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी हम प्रार्थी संविधान के तहत अपनी मांगों को रख रहा हूं आज लगभग आठ महीने में धारा 302 धारा 498 ए के मुजरिमों की गिरफ्तारी नहीं की जा रही है यह सोचने को मजबुर कर दे रहा है हमें न्याय न मिलने के कारण बार बार आमरण अनशन धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है जब तक गिरफ्तारी नहीं होगी या मधुर तरंग होटल कुर्क नहीं किया जाता है हम प्रार्थी आमरण अनशन धरना प्रदर्शन करके अपना विरोध दर्ज कराता रहुगा
प्रार्थी बब्लु जायसवाल पुत्र किशोरी लाल जायसवाल
ग्राम सभा भणसर
पोस्ट व थाना बिरनो
जनपद गाजीपुर
उत्तर प्रदेश
मोबाइल नंबर 8527504922
0 Comments