गाजीपुर सादात थाना पुलिस व एसओजी तथा सर्विलांस की संयुक्त टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए रुपया 25000 के वांछित इनानिया अभियुक्त को लूट की मोटरसाइकिल के साथ धर दबोचा अभिमन्यु सुनील कुमार सिपाही पुत्र नंदलाल राम ग्राम बघाव देवीपुर थाना बहरियाबाद जनपद गाजीपुर का निवासी और हिस्ट्रीशीटर अपराधी है जिस पर 16 अपराधिक मुकदमा दर्ज है बताया गया कि वांछित इनानिया अभियुक्तों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष माय हमराह, क्षेत्र में थे बजरिया दूरभाष पता चला कि सर्विलांस टीम तथा थाना सादात की अन्य टीम भी क्षेत्र में अपराधियों की सुराग रस्सी में मौजूद है उसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लुटेरे वह अपराधी सिद्धीरगंज जाने वाला नहर पटरी पर महू रसा ग्राम सभा के अंतर्गत दिलीप राय पट्टी जाने वाले मोड पर मौजूद हैं वे सोने चांदी के डीड के लिए पार्टी के इंतजार में हैं उक्त सूचना पर सभी टीमों ने वार्ता की और सतर्कता बरतते हुए वहां पहुंचकर घेराबंदी कर मौके से पांच अभियुक्तों को अपनी गिरफ्त में ले लिया पुलिस टीम ने सादात से गत 30 सितंबर को लूटी गई मोटरसाइकिल के साथ अभियुक्त सुनील कुमार राम उर्फ सिपाही पुत्र नंदलाल राम ग्राम बघाव देई पुर थाना बहरियाबाद जनपद गाजीपुर को दबोचा और उसके अन्य सहयोग की राम लखन राम पुत्र फूलचंद राम ग्राम माहुर सा थाना सादात जनपद गाजीपुर अवनी वर्मा पुत्र स्व मोतीलाल ग्राम उंदी थाना शिवपुर जनपद वाराणसी राजेश कुमार कश्यप पुत्र मुनेश्वर कश्यप ग्राम बरौली थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर तथा सत्यनारायण मौर्य पुत्र रामाश्रय मौर्य ग्राम कबूतरा थाना तरावा जनपद आजमगढ़ 6 पीली धातु का बिस्किट व एक टुकड़ा सफेद धातु का टुकड़ा बाजार सफेद धातु का रांड बाजार देसी तमंचा 312 बोर दो जिंदा कारतूस 315 बोर के ग्राम मखदुमपुर से बरामद कर गिरफ्तार कर लिया पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने अपने कार्यालय में पत्रकार वार्ता में बताया कि यह लोगों को धोखा देकर सोना चांदी बेचते थे यह लोग पहले पार्टी को असली सोने चांदी दिखाकर डील करते थे और फिर उसे नकली सोना चांदी बेच देते थे उसी कार्रवाई के दौरान उनका साथी सत्यनारायण मौर्य जो होमगार्ड है अचानक वहां पहुंच जाता है और पार्टी पुलिस को आया देख मौके से भाग निकलती थी गिरफ्तारी में शामिल टीम में प्रवीण यादव थानाध्यक्ष सादात शशि चंद चौधरी प्रभारी सर्विलांस राकेश सिंह प्रभारी स्वाट उपनिरीक्षक महेंद्र कुमार यादव व राजेश कुमार गिरी मुख्य आरक्षी अशोक कुमार तथा आरक्षी जिलाजीत वर्मा अंकित कुमार मुख्य आरक्षी सत्येंद्र यादव व रामराज सरोज और आरक्षि दिलीप कुमार अतुल सिंह श्यामधर अजय कुमार व सतीश कुमार एसओजी टीम और आरक्षी दव्य सूरज वह संजय कुमार सर्विलांस टीम शामिल रहे
0 Comments