सेवा में
महोदय
माननीय मुख्यमंत्री महोदय महराज जी
उत्तर प्रदेश सरकार
विषय भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने एवं भ्रष्टाचार पकड़ने तथा हमारे ऊपर जान लेवा हमला एवं हमे प्रताणित किया जा रहा है
महोदय
हम प्रार्थी बोधा जायसवाल समाजसेवी पुत्र स्वर्गीय बसंत जायसवाल ग्राम देवा थाना व पोस्ट दुल्लहपुर तहसील व ब्लाक जखनिया जनपद गाजीपुर का मूल निवासी हूं हम समाजसेवी महराज जी के द्वारा दिनांक 19/03/2017 को सपथ लेने के दौरान भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष करने के आदेशानुसार हम समाजसेवी ने अपने गांव सभा देवा में प्रधान के द्वारा हर बिंदु पर भ्रष्टाचार किया गया था जिसका आर टी आई से सभी दस्तावेज निकाल कर गांव सभा की जांच पर जांच कराया गया इसी उपरांत हम समाजसेवी महराज जी से दो बार मुलाकात भी किया पहली मुलाकात दिनांक 31/08/2019 दुसरी मुलाकात 07/10/2019 को गोरखपुर जनता दरबार में महराज जी हम समाजसेवी की पीठ थपथपाई और महराज जी के द्वारा यह कहा गया कि आप ही जैसा सैनिक चाहिए हम समाजसेवी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ा और 25/10/2018 जांच की गई जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी महोदय जी के यहां से नहीं मिल रही थी आपके आदेश के बाद भी नहीं मिली हम समाजसेवी को उच्च न्यायालय हाई कोर्ट का सहारा लेना पड़ा उसके बाद भी नहीं मिली हम समाजसेवी को श्रीमान जिलाधिकारी महोदय जी के ऊपर कोर्ट आफ कर्टेम करना पड़ा उसके बाद सभी बिंदुओं पर जीरो दिखा दिया गया प्रधान को बचाने के लिए हम समाज सेवी ने इसके खिलाफ आपत्ति दर्ज कराई आप के यहां आपत्ति का आवेदन पत्र दिया गया था पुनः जांच हुई तो अनेकों भ्रष्टाचार पकड़ा जैसे शौचालय निर्माण में 85 शौचालय नहीं बने थे दस लाख बीस हजार रूपए खड़ंजा निर्माण में 165317 रूपए गांव सभा देवा में अपात्रों को सरकारी भूमि पट्टा कर दिया गया है गांव सभा के निवासी नहीं है न तो गांव सभा में विद्यालय है विद्यालय के नाम से सवा 3 बीघा जमीन पट्टा कर दिया गया जिसका आवाज उठाने पर जिलाधिकारी महोदय ने केवल मुकदमा कायम करके छोड़ दिया गया भ्रष्टाचार में जो पकड़ा गया अभी तक एक रूपए की रिकवरी नहीं की गई भूतपूर्व ग्राम प्रधान जब्बार अंसारी काफी दबंग है ऊंची पहुंच होने के कारण एक रुपए की रिकवरी आज तक नहीं हुई महराज जी आप के आदेशानुसार भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने के वजह से ग्राम प्रधान एवं राजस्व विभाग के लेखपाल के मिली भगत से हमारे पुराने मकान को नाली में दिखाकर 122 बी कार्यवाही की गई दिनांक 01/01/2021 को तहसीलदार महोदय मौके पर निरीक्षण करने के लिए आए श्रीमान जी ने कहा कि ग्राम प्रधान से भ्रष्टाचार के खिलाफ समझौता कर लो नहीं तो आप मकान तोड़वा देंगे हम समाजसेवी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ समझौता नहीं किया तो श्रीमान जी हमारे खिलाफ आदेश दे दिए जासके खिलाफ हम समाजसेवी जिलाधिकारी महोदय जी के न्यायालय में मुकदमा चल रहा है हम समाजसेवी का यह कहना है कि सरकारी ट्यूबवेल की नाली पुरे भारत में 16 लठ्ठा चौड़ी होती है सरकारी दस्तावेज में गड़बड़ी के कारण हमारे मकान को नाली में दिखाकर धमकाया गया उसके बाद शासन प्रशासन के मिली भगत से दिनांक 29 जून 2022 को हम समाजसेवी के ऊपर जान लेवा हमला किया गया हमला करने वाले घनश्याम राय पुत्र स्वर्गीय गुलाब चन्द राय एवं देवी राय पुत्र घनश्याम राय भ्रष्टाचार की साक्ष्य को मिटाने के लिए हमारे मोबाइल फोन को हमले के दौरान छिन कर ईंट के द्वारा कुच कर फेंक दिया गया जिसकी सुचना थाना दुल्लहपुर में दिया गया हमला देवी राय ने थाना के आफिस में हम समाजसेवी एवं हमारे दोनों पुत्रों को गोली मारने की खुलेआम धमकी दिया और उसके बाद यह कहां गया की कहीं पर जाओ कोई सुनवाई नहीं होगी हम समाजसेवी घायल अवस्था में प्रतिदिन थाना का चक्कर पर चक्कर लगाता रहा लेकिन एफ आई आर दर्ज नहीं किया जा रहा था हम समाजसेवी दिनांक 06/07/2022 पुलिस अधीक्षक महोदय गाजीपुर में आवेदन पत्र दिया उसके बाद भी एफ आई आर दर्ज नहीं हुआ हम समाजसेवी आई जी वाराणसी एवं आप के यहां जाने का एल आयो इंस्पेक्टर महोदय गाजीपुर को प्राथना पत्र दिया गया तो आनन फानन में 11दिन बाद दिनांक 09/07/2022 को एफ आई आर दर्ज किया गया क्रास केस बनाने के लिए हमलावर के तरफ से भी एफ आई आर दर्ज किया गया हमारा पुत्र वैष्णो देवी दर्शन करने गया था उसके बाद भी उसका नाम एफआईआर में डाल दिया गया उसके बाद 17दिन बाद मेडिकल कराया गया उसके बाद 15 दिन बाद हमलावर गांव सभा देवा में दिनांक 24/07/2022 को सन्तोष राय एवं कमलेश राय तथा अन्य लोगों पर हमलावर ने हमला किया और उस केश में हम समाजसेवी एवं हमारे पुत्र को भी थाना दुल्लहपुर में एफ आई आर दर्ज करा दिया हमलावर घनश्याम राय एवं देवी राय काफी दबंग है हमारे रजिस्ट्री सुदा जमीन पर शौचालय निर्माण कार्य को लगभग 5 महीने से रोका गया है बिना स्टे ऑर्डर का हमलावर का यह कहना है कि कहीं पर जाइए कोई सुनवाई नहीं होगी इसलिए हम समाजसेवी अनेकों बार आप से मिलने का तारीख पर तारीख रखता था लेकिन पुलिस प्रशासन के द्वारा हम समाज सेवी रोक दिया जाता था दिनांक 26/07/2022 को आप से मिलने के लिए हम समाज सेवी कृषक एक्सप्रेस से यात्रा शुरू कर दिया था लेकिन थाना अध्यक्ष दुल्लहपुर के निवेदन पर हम समाजसेवी को बेल्थरा रोड रेलवे स्टेशन पर उतर कर अपनी यात्रा को निरस्त करना पड़ा श्री मान थाना अध्यक्ष महोदय हमारे मकान का निर्माण करने एवं हर बिंदु का निस्तारण करने का वादा किया गया था लेकिन थाना अध्यक्ष महोदय के द्वारा आज 26 दिन बीतने के बाद भी कोई आदेश न मिलने के कारण इको पार्क लखनऊ में धरना के लिए बाध्य होना पड़ा यदि हम समाजसेवी भ्रष्टाचार के खिलाफ यह लड़ाई नहीं लड़ता तो आज यह दिन नहीं देखना पड़ता कभी भी हमारी हत्या हो सकती है कभी भी शासन प्रशासन के मिली भगत से जेल भेजा जा सकता है हम समाजसेवी के 55 वर्ष के उम्र में आज तक किसी भी थाना में एक भी एफ आई आर दर्ज नहीं है एक महिने में दो दो एफ आई आर दर्ज हो गया हम समाजसेवी के पास 1500 पन्नों का दस्तावेज है लेकिन हम समाजसेवी मुख्य मुख्य भ्रष्टाचार पकड़ा गया दस्तावेज आप के सामने पेश कर रहा हूं सभी अधिकारी गण फंसते नजर आ रहे हैं तो हमारे ऊपर हमला पर हमला करवा रहे हैं और हमारे शौचालय निर्माण कार्य को बिना स्टे ऑर्डर का रोक दिया गया हम समाजसेवी आपके चरणों में अपना प्राण त्यागना चाहता हूं कि ताकि मुझे स्वर्ग मिले हम समाजसेवी घर से कसम खा कर निकला हूं कि जब तक महाराज जी से अपनी आपबीती बातों को नहीं बतला लुगा तब तक अपने गृह नगर नहीं आऊंगा आप ही पर हमारी आस्था है आप के आदेशानुसार यह संघर्ष किया हूं जय हो महाराज जी
अतः महराज जी से निवेदन है कि सभी तथ्यों को संज्ञान में लेते हुए शक्त से शक्त कार्यवाही करने की कृपा करें ताकि भ्रष्टाचारीयों पर कार्यवाही हो सके ताकि भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बन सके हम समाजसेवी आप का आभारी हूं हमारी रक्षा करें जय हो महाराज जी
प्रार्थी
बोधा जायसवाल समाजसेवी पुत्र स्वर्गीय बसंत जायसवाल
ग्राम देवा
थाना व पोस्ट दुल्लहपुर
तहसील व ब्लाक जखनिया
जनपद गाजीपुर उत्तर प्रदेश
मोबाइल नंबर
8382005001
0 Comments