Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

मुख्तार अंसारी की तरह एक और डॉन जानिए कौन है

 पूर्व विधायक और माफिया मुख्तार अंसारी की तरह पूर्व मंत्री और भाजपा नेता हाजी याकूब कुरैशी का गिरोह प्रदेश स्तर पर रजिस्टर्ड कर दिया गया है।

आपको बताते चलें कि हाजी याकूब के गैंग को मेरठ पुलिस ने दी 144 नंबर दिया है।

इस गिरोह में या कूट के दोनों बेटों सनी और मैनेजर समेत छह लोगों के नाम हैं पुलिस अन्य मामलों में हाजी याकूब की घेराबंदी कर रही है करीब 12 साल पहले सिपाही से मारपीट के मामले में भी मेरठ पुलिस हाजी याकूब के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील करेगी।

पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी पुत्र फईमुद्दीन निवासी 113 मस्जिद तेलीयान शराय बहलीम कोतवाली को मेरठ पुलिस ने शातिर अपराधी घोषित किया है। 

बताया गया कि याकूब कुरैशी प्रदेश स्तर पर माफिया घोषित है यह भी बताया गया कि हाजी याकूब ने गैंग बनाकर आर्थिक और भौतिक लाभ के लिए मीट का अवैध कारोबार किया है जो गंभीर अपराध है।

इस मामले में सीओ कोतवाली की ओर से रिपोर्ट बनाकर एसएसपी मेरठ को पिछले दिनों भेजी गई थी गैंग को रजिस्टर्ड करने की संस्तुति की गई थी बताया गया कि गिरोह कई तरह की घटना करता है और इन पर प्रभावी नियंत्रण जरूरी है।
ऐसे में मेरठ पुलिस ने हाजी याकूब के गिरोह को रजिस्टर्ड कर लिया और डी- 144 नंबर दिया है पुलिस ने गिरोह में हाजी याकूब के दोनों बेटे इमरान फिरोज पत्नी संजीदा बेगम समेत फायदा पुत्र हाफिज निवासी घोसीपुर खरखौदा मुजीब पुत्र मोहम्मद अली निवासी नरहेणा खरखौदा मोहित त्यागी पुत्र बुधप्रकाश त्यागी निवासी शास्त्री नगर को शामिल किया गया है

सिपाही से मारपीट में अपील की तैयारी


वर्ष 2012 में हाजी याकूब और साथियों ने सिपाही चहन सिंह बलिदान से मारपीट की थी। इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था एमपी एमएलए कोर्ट ने इस मुकदमे में कुछ दिन पहले ₹4000 का जुर्माना हाजी याकूब पर लगाया था एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि मेरठ पुलिस इस मुकदमे में हाई कोर्ट जाएगी और अपील की जाएगी।
एसएसबी रोहित सिंह सजवान के अनुसार याकूब कुरैशी का गैंग पुलिस ने रजिस्टर्ड कर लिया है। इस गिरोह की लगतार निगरानी की जाएगी। बाकी कार्यवाही भी हाजी याकूब के खिलाफ प्रचलित है।





Post a Comment

0 Comments