Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

आदि पुरुष के बुरे दिन शुरु, Aadi purush Box office collection Box 10

 Aadi purush Box office collection Box 10:

आदि पुरुष के बुरे दिन शुरु, संडे को कमाई में मामूली बढ़त पर घट गए सोज।

आदि पुरुष बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 10 प्रभास और कृति सेनन स्टार आदि पुरुष के बॉक्स ऑफिस पर बुरे दिन शुरू हो चुके हैं कमाई में उछाल आया जरूर है लेकिन फिल्म की डूबती नैया को पार लगाने में नाकाफी है।

फिल्म रिलीज के 10 दिन बाद भी अब तक अपनी लागत तक नहीं निकाल पाई है।

नई दिल्ली आदि पुरुष बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बाय 10 सुपरस्टार प्रभास और कृति सेनन के आदि पुरुष ने सिनेमाघरों में 10 दिन पूरे कर लिए हैं इतने दिनों में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी उतार-चढ़ाव देखा है पहले दिन 100 करोड़ से ऊपर पर खुलने वाली फिल्म को 10 दिनों में ही सिनेमाघरों से आउट होने का डर सता रहा है हालांकि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर आदि पुरुष 300 करोड़ का आंकड़ा छूने वाली है।

तो चलिए देखते हैं कि आपने रिलीज के दूसरे रविवार को फिल्म ने कितनी कमाई की है।

आदि पुरुष की कमाई में मामूली उछाल--

आदि पुरुष की रिलीज के साथ भी शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है लोग ओम रावत के डायरेक्शन पर सवाल उठा रहे हैं तो वही राइटर मनोज मुंतशिर के लिए डायलॉग वह छपरी बताकर फिल्म का विरोध कर रहे हैं विवाद में फंसने के बाद मेकर्स ने डाला तो चेंज कर दिए लेकिन दर्शकों का दिल नहीं जीत पाया सोशल मीडिया पर अभी भी आदि पुरुष की किरकिरी हो रही है यहां जानते हैं कि फिल्म रिलीज के दिन कितना कारोबार किया है।

घटा दिए सोज

16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुआ आदि पुरुष ने अपने दूसरे हफ्ते में निराशाजनक प्रदर्शन किया है फिल्म ने रविवार को लगभग छह करोड़ का बिजनेस किया है आंकड़े शुरुआती है इन में फेरबदल संभव है इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई पहुंच गई है 274 पॉइंट 55 करोड़ के पार इसकी नजर 300 करोड़ आंकड़ा तलाश करने का है शनिवार और रविवार को इस के बिजनेस में कुछ उछाल देखा गया हालांकि रविवार को कई जगह की संख्या कम कर दी गई।।

संडे को हुई इतनी कमाई--


आदि पुरुष की मुश्किलें शुरू होने वाली है आज यानी रिलीज के दूसरे सोमवार से क्योंकि पिछले हफ्ते में ट्रेंड्स भी यही दिखाते हैं कि फिल्म विकेट को क्रैश हो जाती है दुनिया भर में आदि पुरुष ने 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है लेकिन अभी भी फिल्म अपनी लागत निकालने से पीछे है मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिल्म का बजट 500 करोड़ से ज्यादा का है ऐसे में प्रॉफिट में जाने के लिए इसे भी अब लंबा इंतजार करना होगा।











Post a Comment

0 Comments