पति की गैर हाजिरी में प्रेमी संग रंगरेलियां मना रही
थी पत्नी आधी रात परिजनों ने पकड़ा, बुलानी पड़ी
पुलिस
पति की गैर हाजिरी में प्रेमी को घर बुलाना विवाहिता को पड़ा भारी आधी रात विवाहिता को प्रेमी के साथ परिजनों ने पकड़ लिया प्रेमी की जबर्दस्त धुनाई देख विवाहिता ने पुलिस को बुला लिया।
पति की गैर हाजिरी में प्रेमी को घर बुलाना विवाहिता को भारी पड़ गया आधी रात विवाहिता को प्रेमी के साथ परिजनों ने पकड़ लिया पकड़ते ही दोनों की पिटाई शुरू हो गई प्रेमी की जबर्दस्त धुनाई देख विवाहिता ने पुलिस को फोन कर दिया पुलिस ने किसी तरह विवाहिता और उसके प्रेमी को लोगों से बचाया पति भी मुंबई से आ गया पत्नी की ऐसी करतूत के बाद उसे माफ करने को तैयार हो गया लेकिन विवाहिता प्रेमी के साथ ही रहने पर और गई ऐसे में पुलिस ने उसे मार के भेज दिया है किसी तरह से कोई तहरीर नहीं देने के कारण फिलहाल केस दर्ज नहीं किया गया है।
मामला वाराणसी के कपसेठी थाना क्षेत्र के एक गांव का है गांव स्थित घर पर परिवार अन्य सदस्यों के साथ ही पत्नी रहती है पति की गैर हाजिरी में दो बच्चों की मां होने के बाद भी पत्नी का अवैध संबंध गांव के ही एक युवक से हो गया।
पति के मुंबई चले जाने पर विवाहिता अक्सर रात में युवक को अपने कमरे में बुला लेती थी परिजनों को इसकी भनक लग गई शनिवार की रात विवाहिता को उसके प्रेमी युवक परिजनों ने रंगरलिया मनाते पकड़ लिया इसके बाद दोनों की पिटाई की शोरगुल सुनकर आसपास के लोग भी जुट गए।
उन लोगों ने प्रेमी की पिटाई शुरू कर दी प्रेमी की बुरी तरह पिटाई से घबराकर विवाहिता ने 112 पर पुलिस को सूचना दे दी पुलिस ने विवाहिता और उसके प्रेमी को परिजनों से बचाया दोनों को एक निजी अस्पताल में पहुंचाया गया जहां प्रेमी का इलाज चल रहा है इसी बीच से रविवार की सुबह मुंबई से विवाहिता का पति भी पहुंच गया मामला भापते हुए पत्नी को समझा-बुझाकर जब अपने साथ रखना चाहा तो तैयार नहीं हुई उसने अपनी के साथ रहने की जिद कर ली उसकी जीद को देखते हुए फिलहाल मायके भेज दिया गया है।
0 Comments