Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

Exclusive; 'आदि पुरुष' पर उर्फी जावेद ने किया रिएक्ट, कहां ,हिंदू ,मुस्लिम ,सिख, ईसाई सब ने...'

 Exclusive; 'आदि पुरुष' पर उर्फी जावेद ने किया रिएक्ट, कहां ,हिंदू ,मुस्लिम ,सिख, ईसाई सब ने...'


Exclusive_अभिनेत्री ऊर्फी जावेद (Urfi Jawed)आदि पुरुष(Adipurush) के विवाद पर रिएक्शन दिया है उर्फी ने  बातचीत में बताया है कि उन्होंने अभी तक यह फिल्म नहीं देखी है।

प्रभास(Prabhas), कृति सेनन (Kriti Sanon)

सनी सिंह(Sunny Singh), देवदत्त नागे (Devdatta Nage) और सैफ अली खान (Saif  Ali  Khan) स्टार फिल्म आदि पुरुष (Adipurush) को लेकर काफी विवाद देखने को मिला।

फिल्म ने वीकेंड तक में तगड़ा कलेक्शन किया लेकिन फिर भी नेगेटिव माउथ पब्लिसिटी का असर कमाई पर दिखा आदि पुरुष विवाद पर अभी तक कई लोग अपनी बात कह चुके हैं और ऐसे में अब उर्फी जावेद (Urfi Javed) मैं इस पर अपना रिएक्शन दिया है।

आदि पुरुष पर क्या बोली ऊर्फी जावेद

ऊर्फी जावेद ने बातचीत में आदि पुरुष पर जारी विवाद के एक सवाल के जवाब में कहा मैंने आदि पुरुष देखी नहीं अभी तक लेकिन सोशल मीडिया पर रिल्स वगैरह दोस्तों बगैरा ने देखी है

नहीं देखा तो ज्यादा कुछ नहीं बोल सकती लेकिन जो डायलॉग बगैरा देखे हैं वह देखकर लगा कि यह कैसे बात कर रहे हैं हनुमान जी मुझे लगता है बेस्ट रामायण वो थी जो हमने बचपन में  देखी थी मुझे लगता है कि सभी ने वह देखी होगी हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सब ने वह फिल्म देखी है वह तो इतना बैठ गई है दिमाग में वह गजब की रामायण थी जो दिमाग में बैठ गई है तो इससे कुछ भी तुलना नहीं की जा सकती है।

उर्फी का स्टाइलिश अंदाज__

गौरतलब है कि ऊर्फी जावेद बिग बॉस ओटीपी के बाद से ही खूब चर्चा में रहती हैं बिग बॉस वोट ईटी भले ही उर्फी का सफर काफी छोटा रहा था लेकिन उन्होंने खूब वाहवाही लूटी थी ऊर्फी जावेद को एक और जहां उनके फैशन के लिए काफी पसंद किया जाता है तो दूसरी ओर से उन्हें काफी लोग रोल भी करते हैं वैसे बता दे कि उर्फी अपने स्टाइलिश अवतार के साथ ही विभाग अंदाज के लिए जानी जाती हैं और कि हमेशा ही बिना डरे अपनी बात खुलकर करती हैं बता दें कि उर्फी  के इंस्टाग्राम पर 4 पॉइंट 2 मिलियन और खुद 435 लोगों को फॉलो करती हैं।







Post a Comment

0 Comments