UP Top 10 News Today:
ट्रैक्टरट्राली और कार की भिड़ंत में चार की मौत, कई जिलों में बारिश अलर्ट।
यूपी के बदायूं में मुरादाबाद फर्रुखाबाद हाईवे पर शनिवार रात दर्दनाक हादसा हो गया।
ट्रैक्टर ट्राली और कार की भिड़ंत में दादी उनके दो नाती और पुत्रवधू की मौत हो गई जबकि बेटे एक पुत्र वधू समेत तीन घायल हो गए। हादसे की जानकारी पर सिटी मजिस्ट्रेट बृजेश सिंह सीओ सिटी आलोक मिश्रा समेत दोनों थानों का पुलिस फोर्स जिला अस्पताल पहुंचा।
अफसरों ने परिवार को सांत्वना देकर घायलों का प्राथमिक उपचार कराया एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत से परिजनों में हाहाकार मच गया। शेष भाग आगे
यूपी में रविवार को पूर्वांचल से लेकर पश्चिम तक तेज बारिश की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक प्रदेश में मानसून की दस्तक के साथ ही अब यह धीरे-धीरे पूरे प्रदेश में सक्रिय होगा मानसून धीरे-धीरे अपना प्रभाव बढ़ा रहा है।
पढ़े यूपी की टॉप 10 खबरें
यूपी में आब बड़ी प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री की होगी दोहरी जांच, यह है वजह
1-UP में यूपी सरकार धोखा धड़ी कर स्टॉप चोरी करने वालों के खिलाफ और सख्त होने जा रही है। खासकर बड़ी आवासीय और व्यावसायिक संपत्तियों की रजिस्ट्री के लिए दोहरी जांच की व्यवस्था लागू करने की तैयारी है। इसका मकसद स्टाफ चोरी को पकड़ना है। जरूरी होने पर असथलीय जांच कराने के बाद अनुबंध की प्रक्रिया पूरी करने का भी विचार है।उच्च अधिकारियों की बैठक में इस पर सहमति बन गई है जल्द ही इस संबंध में आदेश जारी करने की तैयारी है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ट्रैक्टर ट्राली और कार की भिड़ंत दादी और दो नाती समेत चार की मौत
हादसा सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के गांव भगवतीपुर के समीप पराग दूध फैक्ट्री पर हाईवे पर शनिवार रात करीब 10:00 बजे हुआ। शनिवार को वर गांव थाना क्षेत्र के गांव अरसिस वरखिन निवासी पीतांबर के संभल जिले से चंदौसी के रहने वाले हो फिर भाई की शादी थी जिसमें उनके चार भाई अपनी मां और बच्चों के साथ शामिल होने के लिए गए थे सभी लोग शादी में शामिल होने के बाद कार से घर के लिए वापस लौट रहे थे इसी बीच भगवतीपुर गांव के समीप उनकी कार की तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली से जबरदस्त भिड़ंत हो गई कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए।
हादसे में अर्णव यादव 6 वर्ष पुत्र पीतांबर हर्ष यादव 12 वर्ष पुत्र टीटू यादव बच्चों की दादी सूरत श्री 55 वर्ष पत्नी प्रेम सिंह और शशि यादव पत्नी जितेंद्र यादव की मौत हो गई जबकि कार चला रहे पितांबर के भाई जितेंद्र और उनकी पत्नी नीतल यादव घायल हो गयी।मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद लेकर जिला अस्पताल पहुंचाया घायलों का हाल जाना है एक परिवार में दो बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो जाने से कोहराम मचा हुआ है 4 सल की बच्ची और जितेंद्र को बरेली के लिए रेफर किया गया है।
4-यूपी के 5 शहर में हो गए बड़े बदलाव,सीएम योगी ने दिखाई हरी झंडी
आपको बताते चलें कि योगी सरकार लखनऊ को मैग्नेट सिटी के रूप में विकसित करेगी इससे पूरे प्रदेश में सूचना प्रौद्योगिकी आधारित उद्योगों को काफी मदद मिलेगी उत्तर प्रदेश सरकार का पूरा फोकस लखनऊ को देश मैग्नेट शहरों की कतार में लाकर खड़ा करने पर है।
अभी देश के साथ शहर मैग्नेट सिटी के रूप में जाने जाते हैं इनमें दिल्ली एनसीआर कोलकाता चेन्नई मुंबई हैदराबाद अहमदाबाद और बेंगलुरु शामिल है।
योगी सरकार की ओर से अगले 5 साल को 20 क्वार्टर में बांट कर इस पूरे प्लान को अमली जामा पहनाने पर फोकस है
5-वेस्ट यूपी में बीजेपी के मिशन 2024 की तैयारी केशव प्रसाद आज मेरठ में
मिशन 2024 को लेकर भाजपा ने पश्चिमी यूपी की तैयारियां शुरू कर दी है पश्चिमी को मथने के लिए शनिवार को केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णो सहारनपुर पहुंचे मेरठ के भामाशाह पार्क में रविवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आएंगे हालांकि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को भी आना था लेकिन उनका कार्यक्रम रद्द हो गया।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज पहले शामली जाएंगे फिर मेरा खाएंगे और इसके बाद गाजियाबाद जाएंगे
नोएडा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रहेंगे इनके बाद पश्चिमी यूपी के अलग-अलग जिलों में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी समेत अन्य दिग्गज नेता पहुंचेंगे।
भाजपा के दिग्गजों ने वेस्ट यूपी के विभिन्न जिलों में दौरे शुरू कर दिए हैं भामाशाह पार्क मेरठ में आज उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जनसभा को संबोधित करेंगे क्रांतिधारा पर आने से पहले व शामली जाएंगे इसके बाद गाजियाबाद जाएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज नोएडा जाएंगे हालांकि पार्टी नेता चाहते हैं कि उनकी सभा गाजियाबाद और बागपत में भी हो।
माना जा रहा है कि जल्द ही इन की तिथि अभी तय होगी 30 जून को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बिजनौर दौरा और 28 जून को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का मुजफ्फरपुर दौरा प्रस्तावित है।
बिजनौर के साथ सहारनपुर के केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव की सक्रियता बढ़ी है शनिवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णो सहारनपुर पहुंचे बिजनौर की जिम्मेदारी उनके पास पहले से है पार्टी के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी गजेंद्र शर्मा का कहना है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के फाइनल कार्यक्रम आने का इंतजार है।
यहां भी पढ़ें-----
6-नहीं होगी जेपी नड्डा और अमित शाह की रैली या बीजेपी ने बताइए वजह
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और ग्रह अमित शाह की इसी महीने में होने वाली रैली या अब नहीं होगी यह रैली मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर महा जनसंपर्क अभियान के तहत आयोजित होनी थी
BJP Rally Cancelled: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की इसी महीने में होने वाली रैली आप नहीं होगी यह मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर चल रहे महा जनसंपर्क अभियान के तहत आयोजित होनी थी भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की रैली 27 जून को श्रावस्ती में प्रस्तावित की गई थी।
उस दिन नड्डा के पीएम मोदी के कार्यक्रम में भोपाल में रहने के कारण इसे 29 को बलरामपुर में प्रस्तावित किया गया था वहीं केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह की रैली पहले 29 जून को पश्चिमी यूपी के बिजनौर में होनी थी फिर इसे 30 जून को प्रस्तावित किया गया।
पार्टी सूत्रों का कहना था कि ऐसा ईद के चलते किया गया है मगर अब यह दोनों ही कार्यक्रम फिलहाल निरस्त कर दिए गए हैं माना जा रहा है कि जुलाई माह में अब कोई नई तारीख तय की जाएगी।
सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 9 साल पूरे होने को लेकर महासंपर्क अभियान का कार्यक्रम चल रहा है 25 जून को मेरठ के ऐतिहासिक भामाशाह पार्क में भाजपा की ओर से जनसभा हो रही है मेरठ हापुर लोकसभा की इस रैली को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर विकास कार्य योजनाओं के बारे में बताएंगे।
7- बीजेपी 2024 से पहले विस्तार को को चुनावी राज्यों में देगी यह काम
भाजपा 27 जून को होने वाले कार्यक्रम मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम को भव्य बनाने में जुट गई है इस दिन भोपाल से होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को 1918 संगठनात्मक मंडलों और सभी बूथों पर चुना जाएगा पार्टी के आगामी कार्यक्रम अभियान 9 को लेकर शनिवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के प्रदेश इकाइयों के साथ वर्चुअल बैठक की।
पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने वाले अल्पकालिक
विस्तार को को पहले चरण में 1 सप्ताह के लिए चुनावी राज्यों में भेजा जाएगा वहां पे एक एक बुथ की मजबूती सुनिश्चित करेंगे।
भाजपा अध्यक्ष ने पीएम के संबोधन को सुनने की व्यवस्था को लेकर तैयारियों की समीक्षा की पीएम मोदी के कार्यक्रम में यूपी के 500 सहित कुल 3000 अल्पकालिक विस्तारक भाग लेंगे इन्हें चुनावी राज्यों में भेजकर स्थानीय संगठन भूत और पन्ना समितियों के गठन की स्थिति सहित अन्य बिंदुओं पर पार्टी मौजूदा हालात का आकलन करेगी।
वर्चुअल बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह पार्टी के प्रदेश मुख्यालय से जुड़े आपातकाल को काला दिवस के रूप में मानते हुए कल 25 जून रविवार को जिला स्तर आयोजित किए जाने कार्यक्रम पर भी चर्चा हुई बैठक में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मानवेंद्र सिंह त्रियंबक त्रिपाठी प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला प्रदेश मंत्री शंकर गिरी पूनम बजाज मौजूद थे।
8-अमरुद के नए बाग के लिए मिलेगा 50% अनुदान जाने पूरी खबर
रामपुर के किसानों को अमरूद की खेती भाग गई है आमदनी बढ़ी तो तेजी से रखवा भी बढ़ने लगा इलाहाबादी अमरूद की राह पर रंगीन अमरुद भी चल रहा है रामपुरी अमरुद दिल्ली की आजादपुर मंडी में पहले से ही पसंद है।
अब रंगीन अमरुद भी अपनी धाक जमाएगा उद्यान विभाग भी किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए अनुदान मुहैया करा रहा है।
बिलासपुर और केमरी का इलाका अमृत उत्पादन में अव्वल है।
लखनऊ 49 और इलाहाबादी सफेदा कई सूबों में रामपुर की पहचान बन गया है दिल्ली की आजादपुर मंडी में रामपुरी अमरुद पहली पसंद है बरेली से फतेहगंज पश्चिमी तक बिलासपुर के नाम से ही बोली लगाकर अमरुद बेचा जा रहा है अब रंगीन अमरुद दिल्ली समेत कई सूबों की मंडियों में धाक जमाए का बैगन कलर का अमरुद काफी क्षेत्रफल में तैयार हो चुका है शहर के नजदीक की भी कई सौ हेक्टेयर क्षेत्रफल में अमरूद की खेती हो रही है और क्षेत्र में अमरूद का रकबा बढ़ रहा है इन इलाकों में अमरूद के बाग लगाए जा रहे हैं।
उद्यान विभाग दे रहा है अनुदान-
किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए उद्यान विभाग प्रति हेक्टेयर लागत का 50% अनुदान दे रहा है अनुदान की धनराशि 3 वर्षों में उपलब्ध कराई जाएगी अनुदान का पैसा सीधे किसान के खाते में पहुंचेगा।
यहां होती है अमरूद की सबसे ज्यादा खेती।
बिलासपुर पिपलिया आहला, दोहरिया फार्म, परेवा फार्म बेनजीर,कैमरी जफराबाद मिलक, सदर,चमरौआ
अमरूद का क्षेत्रफल उत्पादन 1700 हेक्टेयर
सालाना उत्पादन-31000 मीट्रिक टन
यहां तैयार हो रही है अमरूद की पौधे-
लखनऊ-49, ललित, संगम, इलाहाबादी सफेदा
राजकीय उद्यान अधीक्षक सुनील कुमार ने कहा कि अमरूद की खेती से किसान अधिक मुनाफा कमा रहे हैं रामपुर का रंगीन अमरुद भी दिल्ली समेत कई सूबों की मंडियों में अपनी धाक जमाए गा रंगीन प्रजाति का अमृत बिलासपुर के इलाकों में काफी क्षेत्रफल में लगाया गया है किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए 50 फ़ीसदी अनुदान भी दिया जाएगा उद्यान विभाग किसानों को ट्रेंड भी कर रहा है।
9-लखनऊ एयरपोर्ट की सुरक्षा में 1 महीने से दूसरी बार सेंध युवक गिरफ्तार--
एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ यूनिट में दूसरे का पास लेकर एयरपोर्ट में दाखिल होने की कोशिश कर रहे युवक को दबोच लिया। संदिग्ध के पकड़े जाने की सूचना सरोजनीनगर पुलिस को दी गई 1 महीने के भीतर एयरपोर्ट की सुरक्षा में सेंध की यह दूसरी घटना है इससे पूर्व एक युवक एयरपोर्ट के अति सुरक्षित एपरन एरिया तक पहुंच गया था।
सीआईएसएफ के एसआई दिगंबर सिंह के मुताबिक ड्यूटी के दौरान एटीसी सिटी साइट गेट की तरफ से एक युवक ने एयरपोर्ट में दाखिल होने का प्रयास किया चेकिंग के लिए रोके जाने पर युवक के पास से एक पास निकला जिसमें मयंक उमराव का नाम लिखा है और पास अवधि 30 जून तक है युवक से आईडी मांगी गई तो उसने अपना परिचय दिल्ली में संगम विहार निवासी मोहम्मद आसिफ के तौर पर दिया उसने बताया कि यह पास लेबर कांट्रेक्टर मोहम्मद नाजिम ने दिया है।
आरोपित को भेजा गया जेल-
इंस्पेक्टर शलेंद्र गिरी ने बताया कि एयरपोर्ट के एक हिस्से में निर्माण चल रहा है आरोपी आसिफ लेबर
कांट्रेक्टर से जुड़ा है और मजदूरी करता है उसके पास की अवधि 16 जून को समाप्त हो गई कांट्रेक्टर में साथी मयंक उमराव का पास लेकर अंदर जाने की सलाह दी आसिफ ने बताया कि नाजिम ने कहा था कि एटीसी सिटी साइट से आसानी से प्रवेश मिल जाएगा वहां चेकिंग नहीं होती है इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी को जेल भेजा गया है।
पहले भी घुसा था युवक--
वाराणसी विशेश्वरगंज निवासी सादिक हुसैन 26 मई को सुरक्षा जांच को भेजकर एयरपोर्ट में दाखिल हुआ था हाई सिक्योरिटी जोन में आने वाले एप्रन एरिया तक पहुंचकर सदीक न कई फोटो खींचे इस बीच सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया छानबीन में पता चला कि सदीक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है इसका इलाज दिल्ली के हिंदू राव अस्पताल से चलने की पुष्टि हुई फिलहाल सदीक जमानत पर हैं ।
10-मानसून की दस्तक अगले 2 दिन में यूपी में क्षमा रही है बारिश
शनिवार को सुबह से भारी उसम और दिन में भीषण गर्मी के बाद रात मैं जमझामा बारिश ने राजधानी वासियों को काफी राहत दी है लखनऊ मौसम विभाग के मोहम्मद दानिश ने बताया कि बदली और बारिश की संभावना निरंतर बनी हुई है मानसून के लिए अनुकूल परिस्थितियां है मौसम विभाग के अनुसार मानसून उत्तर प्रदेश में मेहरबान होगा अगले 2 दिन प्रवेश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य और कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है राज्य में हल्की सामान्य बारिश की उम्मीद है।
सुबह से 80 फ़ीसदी आद्रता पर दिन में ना हवा चल रही थी और ना बौछारें पड़ी इसके बाद बदली छाई दिन में आशियाना वृंदावन बिजनौर गोसाईगंज और इंदिरा नगर के कुछ हिस्से में बरसात हुई।
इससे कुछ देर के लिए मामूली राहत मिली लेकिन फिर उसम बण गई दिन का तापमान भी 38.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
देर रात एक बार फिर मौसम ने करवट ली और जमकर बारिश होने लगी शनिवार को प्रदेश में सबसे अधिक 10 सेंटीमीटर बारिश बिजनौर के नगीना में दर्ज की गई इसके अलावा सोनभद्र और रावटसगंज में पांच प्रयागराज बिजनौर के धामपुर प्रयागराज के बारां में 3सेमी बारिश हुई
क्या कहते हैं मौसम वैज्ञानिक-
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार दक्षिणी पश्चिमी मानसून पूर्वांचल से पश्चिमी उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ चला है। अगले 2 दिनों में यह पूरे उत्तर प्रदेश को अपने दायरे में ले लेगा इस बात के पूरे आसार बन गए हैं। उन्होंने बताया कि मानसून पूर्वांचल में सिद्धार्थ नगर से अप बिजनौर और सहारनपुर के आसपास केंद्रित हो चुका है। मानसून की टफ महाराष्ट्र में अलीबाग उदयवीर नागपुर मंडला उत्तर प्रदेश में सोनभद्र बिहार में बक्सर उत्तर प्रदेश में सिद्धार्थ नगर उत्तराखंड में पंतनगर यूपी में बिजनौर से होकर गुजर रही है।
0 Comments