वाराणसी के इस बड़े होटल में कैसे लगी आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड, Varanasi news, News Varanasi
नमस्कार दोस्तों इस वीडियो में यही हम दिखाने की कोशिश किए हैं कि गुरु बाग के श्रीनगर कॉलोनी वाराणसी में लाचा थाने के बगल में हरी विलास होटल के टायर्स पर मंगलवार की रात भीषण आग लग गई दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने में लगी रही फिलहाल आपको काबू में कर लिया गया हर ब्रिगेड की इस टीम को बहुत-बहुत लोगों ने धन्यवाद दिया।
फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियों ने 1 घंटे में बुझाई आग होटल में मौजूद लोगों को निकाल सुरक्षित।
होटल हरी विलास में मंगलवार की रात भीषण आग लग गई उसमें मौजूद पर्यटक व कर्मचारियों ने बाहर भाग कर जान बचाई आज की ऊंची उठती लपटों से भयभीत अगल-बगल के घरों में रहने वाले भी घर छोड़कर भाग निकले आज इतनी भीषण थी कि फायर ब्रिगेड की साथ गाड़ियों को आग बुझाने में 1 घंटे का वक्त लग गया गनीमत यही रही की कोई जन की हानि नहीं हुई आग लगने की वजह साट सर्किट बताई जा रही है।
लक्सा थाना क्षेत्र के श्रीनगर कॉलोनी में विजय मोदी का चार मंजिला होटल हरी विलास है निचले तल पर रसोई उसके ऊपर रेस्टोरेंट और सबसे ऊपर पार्टी के लिए रूम टॉप बनाया गया है इसमें यात्रियों को ठहरने के लिए 27 कमरे भी हैं रात लगभग 8:30 बजे पहली मंजिल के कोने से चिंगारी उठी जो थोड़ी ही देर में आग में तब्दील हो गई इसकी जानकारी जब तक होटल में मौजूद लोगों को होती तब तक आग ने बाहरी हिस्से के नीचे से ऊपर तक फाइबर की लकड़ी की सजावट को अपनी चपेट में ले लिया इससे आग तेजी से फैली और सबसे ऊपरी हिस्से तक पहुंच गई यहां मौजूद लकड़ी के फर्नीचर व सजावट आदि ढूंढ कर जलने लगे यह देखकर होटल में मौजूद कर्मचारी रेस्टोरेंट में बैठे लोग जान बचाने के लिए बाहर की ओर भागने लगे लोगों की चीख पुकार सुनकर कॉलोनी के लोग झूठ गए और कर्मचारियों की मदद से होटल के कमरों में मौजूद लोगों को बाहर निकलने लगे थोड़ी देर में पूरे होटल से सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल आए सूचना मिलने के बाद लगभग 20 मिनट बाद भेलूपुर और चेतगंज फायर स्टेशन के साथ गाड़ियां मौके पर पहुंच गई मुख्य अग्निशमन अधिकारी आनंद सिंह राजपूत दलबल के साथ आ गए।
1 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद आंख पर काबू पाया गया जब तक आग बुझाई जाती तब तक होटल का काफी नुकसान हो गया होटल मालिक विजय मोदी का कहना था कि उनके लाखों का नुकसान हुआ है आकलन किया जा रहा है राहत इस बात की है कि कोई जनहानि नहीं हुई है होटल के कर्मचारियों के मुताबिक रेस्टोरेंट पर मौजूद ऐसी चेंबर के पास आज की शुरुआत हुई ऐसी चेंबर में 60 सर्किट से आग लगी थी जब तक कर्मचारी कुछ समझते आग तेजी से फायदे कर्मचारियों और वहां मौजूद लोगों को कुछ नहीं सूझा और सभी जान बचाने के लिए बाहर की ओर भागे कॉलोनी में पूरा दिन बिजली आती जाती रही इसकी वजह से होटल को बिजली की सप्लाई जनरेटर से दी जा रही थी जिस वक्त साथ सर्किट हुआ उसके कुछ देर पहले ही बिजली आई थी कॉलोनी के लोगों का कहना है कि इस बार वोल्टेज कुछ ज्यादा ही था।
सिलेंडरों तक नहीं पहुंची आग होटल की रसोई के साथ लगे कमरे में तेरह गैस सिलेंडर थे कॉलोनी वासियों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें बाहर निकाल दिया एक सिलेंडर उसे ऊपरी तल्ला पर भी था हर किसी को डर था कि आज की वजह से फट न जाए गनीमत रही की आग बुझाने के बाद उसे भी हटा लिया गया।
आग लगने की जानकारी मिलते ही भेलूपुर व चेतगंज का स्टेशन से गाड़ियां आ गई और आग पर काबू पाया गया आग लगने की वजह शाट सर्किट है होटल में आग से लड़ने के इंतजाम कितने हैं इसकी जांच की जाएगी।
आनंद सिंह राजपूत मुख्य अग्निशमन अधिकारी
दर्शन पूजन के लिए पत्नी बेटा वह मौसी के साथ बनारस आए हैं आग लगने की जानकारी के बाद तुरंत सभी को बाहर लेकर निकले जो सामान बाहर ला सकते थे ले आए गनीमत रही कि किसी को नुकसान नहीं हुआ सभी सुरक्षित हैं मेरी कार का शीशा तोड़कर उसे होटल से दूर किया गया।
विवेक श्रीमाली होटल में ठहरे पर्यटक
हमारा घर होटल से एकदम साता है आंख की लपटे हमारे कमरे तक पहुंच गई थी परिवार के साथ सभी लोग भाग के बाहर निकले सबसे पहले बच्चे को सुरक्षित घर से बाहर निकल गया इसके बाद हम लोग बाहर आए।
0 Comments