गाजा के अस्पताल पर इजरायल ने किया हवाई हमला 500 मरे।
इसराइल ने हमास वह हिजबुल्ला के ठिकानों पर हमले तेज से कर दिए हैं मंगलवार शाम गंज के अस्पताल पर इजरायली हवाई हमले में 500 लोगों के मारे जाने की खबर है हमास का दावा है कि अस्पताल में सैकड़ो लोग शरण किए हुए थे।
वहीं इसराइल ने कहा कि वह इस खबर की जांच कर रहा है इजरायली सी ने कतर में रह रहे हमार सरगना इस्माइल हानिये के घर को भी निशाना बनाया जिसमें 14 लोग मारे गए ।
जिनमें हानियों का भाई और भतीजा शामिल है इसके अलावा इजरायली सेवा के लेबनान में हिजबुल्ला के ठिकानों पर भी ताबड़तोड़ हवाई हमले किए और इसके कई ठिकानों को नष्ट कर दिया लगातार बढ़ते टकराव के बीच अमेरिका ने अपने 2000 सैनिकों को अलर्ट पर रखा है अभी इसकी तैनाती पर पिंडनगण ने कोई फैसला नहीं लिया है।
हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया कि गांजा सीट के अली अल अरबी अस्पताल में मंगलवार शाम को भीषण धमाका हुआ जिसमें कम से कम 500 लोग मारे गए जबकि गंज सिविल डिफेंस के प्रमुख ने 300 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की बात कही अगर इस दावे की पुष्टि हुई तो 2008 के बाद लड़े गए पांच युद्ध में यह इजराइल का सबसे घातक हमला होगा इजरायली सेवा के प्रवक्ता डेनियल हगरी ने कहा कि हम वितरण हासिल करेंगे और लोगों को अपडेट करेंगे मुझे नहीं पता किया इजरायली हवाई हमला है या नहीं हमास का कहना है कि मरने वालों में मरीज महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं ईरान तुरकिया मित्र और कतर ने अस्पताल पर हमले की बड़े शब्दों में निंदा की है फलिस्तानी अतिथि के प्रेसिडेंट महमूद अब्बास ने इस नरसंहार करार दिया और तीन दिन के शो की घोषणा की संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि इसराइल ने एक स्कूल को ही निशाना बनाया है जिसमें 6 लोग मारे गए यहां 4000 लोग शरण लिए हुए थे।
इस बीच हमास की सैन्य शाखा कम ब्रिगेड ने कहा कि मध्य गंज पट्टी में एक इजरायली हवाई हमले में उसका एक शीर्ष कमांडर एमन जो फल उर्फ अबू मोहम्मद मर गया है जो फल अभी तक मारे गए कमांडो में से कुख्यात है वह पूर्व में आवास की सशस्त्र शाखा का खुफिया प्रमुख था।
इजरायली वायु सेवा ने लेबनान में बमबारी कर आतंकी संगठन हिजबुल्ला के भी कई ठिकानों को नष्ट कर दिया मंगलवार सुबह लेबनान से दागी गई एक एंटी टैंक मिसाइल उत्तरी इजरायल के मितुला में गिरी और तीन लोग घायल हो गए लेबनान के किसी संगठन ने इस मिसाइल हमले की जिम्मेदारी नहीं ली इसराइल ने भी दक्षिणी लीलैंड में सीमावती क्षेत्र में कई गोल दागे और सफेद फास्फोरस छोड़ा इसमें हिजबुल्ला के पांच आतंकी मारे गए इजरायली सी ने उन चार आतंकियों को भी मार गिराया जिन्होंने इसराइल और लेबनान के बीच की दीवार में विस्फोटक लगाने की कोशिश की थी इजरायली सेवा के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगरी ने कहा जिओ कोई भी लेबनान सीमा के पास आएगा वह मार डाला जाएगा।
0 Comments