गांजा पर हर हफ्ते 160 इजरायली हमले न्यूयॉर्क का एजेंसी इजरायल पर हमास के हमले को सोमवार को 1 साल पूरे हो गए इस संघर्ष ने तबाही की ऐसी शुरुआत की है जो लंबे समय तक खत्म होती नहीं दिखती एक रिपोर्ट के अनुसार हमास के इस हमले के बाद इसरायल ने गांजा पर हर सप्ताह 160 हमले किये अमेरिका के थिकटैक सेंटर हर स्ट्रैटेजिक और इंटरनेशनल स्टेज की रिपोर्ट के अनुसार राजा में युद्ध अभी भी जारी है और इजरायल अब लेबनान में हिजबुल्ला और ईरान के साथ भी संघर्ष कर रहा है यह चौतरफा संघर्ष समूचे मध्य पूर्व को अपनी चपेट में ले रह सकता है सितंबर में इजरायल और हिजबुल्ला के बीच भीषण संघर्ष देखने को मिला हिजुल्ला के हमले के जवाब में इजरायल ने लेबनान को 1000 से अधिक बार निशाना बनाया
0 Comments