हिजबुल्ला के 450 से ज्यादा हिजबुल्लाह के 450 से ज्यादा लड़ाके मारे गए बेरूत एजेंसी इजरायली सी आईडीएफ ने लेबनान की राजधानी बेरूत में शनिवार तड़के हिज्बुल्लाह के कई ठिकानों पर भारी बम मारी की सेना ने दावा किया कि पिछले 24 घंटे में 100 और मंगलवार से अब तक करीब 450 से ज्यादा हिज्बुल्लाह लड़ा के मारे जा चुके हैं सेवा के शुक्रवार देर रात ब्यूटी के दक्षिण शहरों में ताबड़तोड़ लड़ाई हवाई हमले किया विस्फोट से आसमान में धुएं और लपटों का बड़ा गुव्बार उठा और कई किलोमीटर दूर तक की मारते हिल गई दहिया में मलवे से पति सड़कों पर लोगों ने छुप कर जान बचाई दक्षिणी लेबनान की को खाली करने के लिए सी ने रात में तीन अलर्ट जारी किए थे और कुछ देर बाद ही हमला कर दिया सी ने जारी किए थे तीन अलर्ट शनिवार को भी तीन अलर्ट जारी किए सरकारी मीडिया के अनुसार शनिवार तड़के इन इलाकों में 12 से ज्यादा हवाई हमले किए गए इनमें से एक ने है बुला हम द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली इमारत भी क्षतिग्रस्त हुई इसके अलावा किला के बाहरी इलाकों में भी मिसाइल हमले किए गए हैं हिज्बुल्लाह ने शनिवार को दावा किया है उसके लड़ाकू ने शनिवार को दक्षिणी शहर ओढ़ेसाहा में घुसने की कोशिश कर रही इजराइली सेना पर हमला किया जिसमें कई सैनिक मारे गए हैं इस क्षेत्र में इजरायली सैनिक को पीछे हटने पर मजबूर किया है या अरुण क्षेत्र में सैनिकों को रॉकेट सेल्वो से निशाना बनाया गया है
0 Comments