Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

90000 के लिए एक युवक की हत्या कर नदी में फेंक दिया

 90000 के लिए एक युवक की हत्या कर नदी में फेंक दिया था नगसर की घटना है। बकाए का ₹100000 मांगने पर बिहार के कैमूर जिले के युवक की हत्या कर शव को गंगा नदी में फेंक दिया मृतक की पत्नी ने जब नगसर थाने में केस दर्ज कराया तो जांच में हत्या किए जाने का खुलासा हुआ वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी सरहुल निवासी अखिलेश राम को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया थाने के खझरा गांव निवासी बजरंगी शादी में रिकॉर्डिंग का काम करता था उसका संपर्क नगसर थाना क्षेत्र के सरहुला निवासी अखिलेश और जोखन से हो गया था मृत्यु का की पत्नी सुनीता उर्फ अंशु के अनुसार अखिलेश और जोखन ने उसके पति बजरंगी से 1 साल पहले ₹100000 उधार लिया था मांगने पर अखिलेश वह जोखन टालमटोल करते थे काफी कहने पर अखिलेश ने उसे 90000 का चेक दिया लेकिन बैंक में लगाने पर वह बाउंस हो गया जिसके बाद अखिलेश ने बजरंगी को पैसे लेने के लिए 18 सितंबर को अपने घर सरहुला बुलाया लेकिन इस रात से उसका मोबाइल बंद बताने लगा सुनीता के बयान के अनुसार किसी तरह पता लगाकर 20 सितंबर को जमानिया थाना में गई तो नगसर थाना में रिपोर्ट दर्ज करने के लिए भेज दिया गया काफी चक्कर लगाने के बाद 21 सितंबर को नगसर थाना में नाम जद तहरीर देने के बाद भी गुमसुदगी का रिपोर्ट दर्ज किया गया पुलिस मामले की जांच करने की बजाय लापरवाही बनी रही आरोपी अखिलेश को उठाकर पूछताछ करने पर बजरंगी की हत्या कर सव को गंगा में फेंकने की बात कही इसके बाद पुलिस ने अखिलेश को गिरफ्तार कर लिया प्रभारी निरीक्षक राजू दिवाकर ने बताया कि अखिलेश ने हत्या की बात कबूल की है एक अन्य की तलाश है

Post a Comment

0 Comments