विधायकों को अपनी जैसी ही कुर्सी पर बिठाएंगे अफसर लखनऊ प्रदेश के डीएम एसपी कमिश्नर और पुलिस आयुक्त को अब विधायकों को बराबर का सम्मान देना होगा उन्होंने सम्मान पूर्वक ठिक वैसी ही सुसज्जित कुर्सी पर बिठाना होगा जिस पर वह खुद बैठते हैं यदिअधिकारी की कुर्सी पर तौलिया लगी है तो उन्हें विधायकों के लिए भी तौलिया लगी कुर्सी का इंतजाम करना होगा अगर अधिकारी सोफे पर बैठे हैं तो विधायकों को भी सोफे पर बिठाना होगा विधायकों की शिकायत पर अध्यक्ष सतीश महाना ने नई व्यवस्था तत्काल लागू करने के निर्देश दिए हैं संसदीय कार्य विभाग के प्रमुख सचिव जेपी सिंह द्वितीया के ने इस संबंध में सभी अफसर मुख्य सचिवों व मुख्य डीएम व कमिश्नरों को पत्र भेज कर यह व्यवस्था लागू करने को कहा है पत्र में कहा गया है कि सदस्यों की प्रोटोकॉल संबंधी बैठक विधानसभा अध्यक्ष शक्ति महान की अध्यक्षता में पिछले महीने हुई थी जिसमें मामला उठा था
0 Comments