एनएच पर गड्ढे में गिरकर युवक की मौत एनएच 124 डी पर यूपीआई सादात मुख्य शाखा के पास सड़क किनारे नाल निर्णय के लिए महिनो से खोदे गए गड्ढे में एकत्रित पानी में डूब कर गुरुवार को एक युवक की जान चली गई मृतक की पहचान 41 वर्षीय शमीम उर्फ सोनू पुत्र स्व अशरफ अली उर्फ झिल्लू निवासी वार्ड साथ के रूप में की गई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया बताते हैं कि समीम सुबह करीब 9:30 बजे अपने दिव्यांग पुत्र अयान के साथ बकरी चराते हुए वापस घर जा रहे थे वह कब और कैसे सड़क किनारे खोदे गए को हर गड्ढे में एकत्रित पानी में गिरकर मर गया लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी दोपहर 12:00 बजे आसपास के लोगों ने पानी में आधे मुंह उतराया हुआ शव देखा तो सनसनी फैल गई सैदपुर शहादत मार्ग पर लंबे सड़क इस तरह की घटना से लोग स्तब्ध रहे घटना की जानकारी होने पर मृतक की पत्नी निकहत छोटी-बेटी इशरत सहित पूरे परिवार के लोग रोने भी रखने लगे सूचना पाकर हमराहियों संग पहुंचे थाना अध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने परिजनों को समझा पूछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया नाला निर्माण के लिए महिनो से जगह-जगह गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है इसमें बरसात और लोगों के घरों के गन्दे पानी के साथ ही कूड़ा कचरा एकत्रित होने से दलदल जैसा बन गया है ऐसे में प्राय हादसे की आकांक्षा आशंका बन होने के साथ ही गंदगी और मच्छरों का साम्राज्य हो गया है अगल-बगल के लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है नागरिक को ने अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जल्द से जल्द निर्माण कराकर गड्ढा भरे जाने की मांग की है लोगों का कहना है कि विभागी लापरवाही से युवक की मौत हुई है
0 Comments